Vistaar NEWS

Bijapur: एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवान को सांप ने काटा, मधुमक्खियों ने भी किया हमला

Chhattisgarh Naxal Operation

इमेज सोर्स- AI

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों ने ‘लाल आतंक’ के खिलाफ बड़ा नक्सली ऑपरेशन शुरू किया है. इंद्रावती नदी के किनारे तीन दिन से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इ दौरान जवानों को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ से नक्सली तो दूसरी तरफ ऑपरेशन के दौरान 1 जवान को सांप ने काट लिया है. साथ ही मधुमक्खियों ने भी हमला कर दिया. 6 जवान मधुमक्खियों के इस हमले का शिकार हो गए.

बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन

बीजापुर नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षाबलों का संयुक्त बल अभियान पर निकला था. 5 जून की सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस एंटी नक्सल ऑपरेशन में तीन दिनों में दो बड़े नक्सली लीडर सुधाकर और भास्कर समेत 4 नक्सली ढेर हो चुके हैं. 72 घंटे से ज्यादा समय से यह मुठभेड़ जारी है.

जवानों को दोहरी चुनौती

इस ऑपरेशन में जवानों को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. नक्सलियों के इस मजबूत गढ़ में जवान नक्सलियों के प्रेशर IED के अलावा प्राकृतिक चुनौतियों का भी सामना कर रहे हैं. ऑपरेशन के दौरान 1 जवान को सांप ने काट लिया है, जबकि 6 जवान मधुमक्खी के हमले का शिकार हो गए हैं. इसके अलावा कुछ जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन का तीसरा दिन, 2 नक्सली ढेर, ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद

मिल सकती है बड़ी सफलता

DRG, STF और कोबरा जवानों का संयुक्त ऑपरेशन बीजापुर नेशनल पार्क एरिया में जारी है. संभावना है कि तीसरे दिन इस ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता मिल सकती है.

1 करोड़ का इनामी सुधाकर मारा गया

5 जून को इस मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी सुधाकर ढेर हुआ था. नरसिम्हा चालम उर्फ सुधाकर की उम्र 66 साल थी. वह सेंट्रल कमिटी का मेंबर था. साथ ही CRB प्रभारी भी रह चुका है. सुधाकर प्रागदावरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. वह बस्तर के दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय था. छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी सुधाकर मोस्ट वांटेड था.

ये भी पढ़ें- मोस्ट वांटेड हिडमा की लेटेस्ट तस्वीर आई सामने, 1 करोड़ का है इस खूंखार नक्सली पर इनाम

45 लाख का इनामी भास्कर ढेर

इस मुठभेड़ के दूसरे दिन 6 जून को जवानों ने 45 लाख के इनामी नक्सली भास्कर को ढेर कर दिया. वह तेलंगाना स्टेट कमेटी का सदस्य था और अपने साथ AK-47 रखता था. उस पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख और तेलंगाना में 20 लाख का इनाम था.

Exit mobile version