Vistaar NEWS

Bijapur: CBI की बड़ी कार्रवाई, पोस्ट ऑफिस में करप्शन का भंडाफोड़, 4 कर्मचारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Chhattisgarh

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. डाक विभाग में चल रहे एक संगठित भ्रष्टाचार नेटवर्क का CBI ने पर्दाफाश किया है. कार्रवाई में डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों समेत चार कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

पोस्ट ऑफिस में करप्शन का भंडाफोड़, 4 कर्मचारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के बस्तर संभाग अंतर्गत जिला बीजापुर में केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाक विभाग में फैले भ्रष्टाचार का खुलासा किया है. CBI ने डाक विभाग के चार अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि भी जब्त की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में शास्त्री कुमार पैंकरा, मालौथ शोभन और अम्बेडकर सिंह साथ ग्रामीण डाक सेवक संतोष एंड्रिक शामिल हैं.

सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा गिरोह लंबे समय से संगठित तरीके से भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा था. ग्रामीण डाक सेवकों से नई नियुक्ति ट्रांसफर, ब्रांच ऑफिस की जांच, दोहरा भत्ता और सेवा संबंधी मामलों के निपटारे के बदले रिश्वत की मांग की जाती थी. बताया जा रहा है कि जो कर्मचारी रिश्वत नहीं देते थे. उनके काम जानबूझकर लंबित रखे जाते थे और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.

ये भी पढ़ें- CM साय ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण, नवनिर्मित अटल परिसरों का करेंगे लोकार्पण

जांच में जुटी CBI

इस कार्रवाई के बाद डाक विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. CBI अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में और भी अधिकारी-कर्मचारी शामिल हो सकते हैं. CBI ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए दस्तावेजों, बैंक खातों और मोबाइल संचार की भी जांच शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव मानी जा रही हैं.

Exit mobile version