Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो दिन पहले के मारूर बाका और पुजारी कांकेर इलाके में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. सभी के शव भी बरामद कर लिए गए थे. अब इस मुठभेड़ को लेकर क्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव ने प्रेसनोट जारी किया है. इस नोट में 18 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी दी गई है.
12 नहीं 18 नक्सली हुए थे ढेर
इस मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव ने प्रेसनोट जारी किया है. उन्होंने बताया बीजापुर के मारूर बाका और पुजारी कांकेर मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी दी है. साथ ही यह भी बताया है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सली मारे गए 6 नक्सलियों के शव ले जाने में सफल हो गए थे.
50 लाख का इनामी नक्सली ढेर
मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी और मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर स्टेट कमेटी मेंबर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है. इसके अलावा PPCM हूंगी, देवे, जोगा और नरसिंह राव के मारे जाने की भी जानकारी नक्सलियों ने दी है.
12 नक्सलियों के शव जवानों ने किए थे बरामद
मुठभेड़ के बाद बस्तर आईजी पी सुंदरराज, DIG दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, बीजापुर SP जितेंद्र यादव, दंतेवाड़ा SP गौरव रॉय और सुकमा SP किरण चौहाण ने संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए इसके बारे में जानकारी दी थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया था कि जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर किया है. सभी 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. लेकिन अब नक्सलियों ने 18 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी दी है.
बीजापुर के थाना पामेड़ और उसुर के सरहदी इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. इसमें 5 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं. मौके से जवानों ने एक SLR और बीजीएल समेत अन्य हथियार भी बरामद किए थे.
नक्सलियों की सुरंग का भंडाफोड़
बीजापुर-सुकमा सीमाक्षेत्र में बसे तुमरेल ओर तलपेरू नदी के बीच DRG सुकमा के जवानों ने नक्सलियों की सुरंग का भंडाफोड़ किया है. नक्सलियों ने सुरंग बना कर हथियार और विस्फोटक बनाने का सामान डंप कर रखा था. नक्सली नई तकनीक अपना कर जवानों को नुकसान पहुंचने की फिराक में थे. बम बनाने के लिए नक्सली कांच के बोतलों का इस्तेमाल कर रहे थे. जवानों ने सुरंग से हथियार बनाने की मशीन, बिजली वायर, बॉटल बम और भारी मात्रा में डंप सामग्री की बरामद की है.
