Vistaar NEWS

Naxal Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, 3 DRG जवान शहीद

Naxal Encounter

नक्सली मुठभेड़

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को सफलता मिल रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों में जवान एक के बाद एक ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में DRG, STF और CoBRA की संयुक्त टीम सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, DRG के 3 जवान शहीद हो गए हैं.

बीजापुर में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़

बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला बीजापुर–दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में आज सुबह 9 बजे से DRG दंतेवाड़ा–बीजापुर, STF एवं CoBRA, CRPF की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है. इस दौरान गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है.

12 नक्सली ढेर, 3 DRG जवान शहीद

मुठभेड़ स्थल से अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, SLR राइफलें, 303 राइफलें और अन्य हथियार-गोला बारूद भी बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ में 3 DRG जवान भी शहीद हो गए हैं. वहीं, दो जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ में प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी DRG बीजापुर, आरक्षक दुकारू गोंडे DRG बीजापुर और जवान रमेश सोड़ी DRG बीजापुर शहीद हुए हैं.

राजनांदगांव में मुठभेड़

19 नवंबर को राजनांदगांव रेंज के डोंगरगढ़ पुलिस के कनघुर्रा के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भी मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें- CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के दुकानदारों और व्यापरियों के लिए खुशखबरी, साय कैबिनेट में हाफ बिजली बिल समेत लिए गए अहम फैसले

16 दिन पहले ढेर हुआ था हिडमा

16 दिन पहले ही खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हुआ था. 18 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हो गया था. उसके साथ उसकी पत्नी राजे और 4 अन्य नक्सली भी ढेर हो गए थे. हिडमा झीरम घाटी नरसंहार जैसे करीब 26 बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था. वहीं, उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था.

Exit mobile version