Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. 3 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर हो गए हैं. सभी 18 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, इस मुठभेड़ मे 3 DRG जवान भी शहीद हो गए हैं.
18 नक्सलियों के शव बरामद
बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में DRG, STF और CoBRA की संयुक्त टीम 3 दिसंबर 2025 को सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर हो गए हैं. सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, इस मुठभेड़ में DRG के 3 जवान शहीद हो गए हैं. साथ ही दो जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ में प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी DRG बीजापुर, आरक्षक दुकारू गोंडे DRG बीजापुर और जवान रमेश सोड़ी DRG बीजापुर शहीद हुए हैं.
सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में बारूद और कई हथियार भी बरामद हुए हैं. वहीं, इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
शहीद जवानों को अंतिम सलामी
इस मुठभेड़ में शहीद हुए तीनों DRG जवानों को 4 दिसंबर 2025 को बीजापुर–गंगालूर मार्ग पर स्थित पुलिस लाइन शहीद वाटिका परिसर में अंतिम सलामी दी गई.
राजनांदगांव में मुठभेड़
19 नवंबर को राजनांदगांव रेंज के डोंगरगढ़ पुलिस के कनघुर्रा के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भी मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे.
ढेर हुआ हिडमा
18 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हो गया था. उसके साथ उसकी पत्नी राजे और 4 अन्य नक्सली भी ढेर हो गए थे. हिडमा झीरम घाटी नरसंहार जैसे करीब 26 बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था. वहीं, उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था.
