Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में ‘लाल आतंक’ के खिलाफ एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों के जवानों ने डटकर इसका जवाब दिया. इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए हैं और दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. नक्सलियों और जवानों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है.
बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. दक्षिण बस्तर क्षेत्र में DRG की टीम अभियान पर निकली थी. इस बीच सुबह 5 बजे नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर हो गए हैं.
रुक-रुककर फायरिंग जारी
ढेर हुए दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह 5 बजे से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी.
सुकमा में जवानों को बड़ी सफलता
सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी पर 30 दिसंबर को नवीन कैम्प उर्ससांगल से A+YP/coy 159 BN सीआपीएफ एवं जिला बल सुकमा की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम गोंदपल्ली एवं आस-पास जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुए थे.
इस अभियान के दौरान ग्राम गोंदपल्ली के जंगल पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलो को भारी नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में डंप सामाग्री बरामद की गई है. इसमें हथियार, विस्फोटक सामग्री सहित अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद की गई. इस प्रकार सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा माओवादियों के मंसूबों को विफल कर दिया गया. बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैंप वापस आईं.
