Vistaar NEWS

Naxal Encounter Update: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 12 दिन से एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी, अब तक 4 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Operation

इमेज सोर्स- AI

Naxal Encounter Update: छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर 12 दिन से सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन में अब तक 4 नक्सली ढेर हो चुके हैं. 5 मई को भी इस मुठभेड़ में 1 वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हो गई है. जवानों ने चारों नक्सलियों के शव के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य सामाग्री बरामद की है.

4 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों को घेर कर रखा हुआ है. 12 दिन से जारी सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को एक और बड़ी सफलता मिली है. 5 मई को जवानों ने एक और वर्दीधारी महिला नक्सली को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. 12 दिनों से जारी इस ऑपरेशन में अब तक 4 नक्सली ढेर हो चुके हैं.

1 वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर

5 मई को ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हो गई है. उसके शव के पास से 303 रायफल समेत अन्य हथियार बरामद हुए हैं. अब तक इस अभियान के दौरान 12 दिनों से कुल 4 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किए गए हैं .

सैकड़ों नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट

इस एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने सैकड़ों नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट किए हैं. अनुमान है कि अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के नक्सली कैडर या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- 1242 शिक्षक आश्रितों के लिए आशा की किरण बने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अनुकंपा नियुक्ति के लिए भरी हुंकार

4 महीने में कुल 129 हार्डकोर नक्सली ढेर

बता दें कि साल 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुए साल 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. अब तक चार महीने में कुल 129 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF/ Bastar Fighters & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है.

Exit mobile version