Vistaar NEWS

Bijapur: नेशनल पार्क इलाके में जवानों ने नक्सलियों को घेरा, 1 करोड़ का इनामी सुधाकर ढेर

naxal

नक्सल मुठभेड़

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर नेशनल पार्क एरिया में सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक जवानों ने नक्सलियों के एक दल को घेरा हुआ है. इस मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर ढेर हो गया. बस्तर IG पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

बीजापुर नेशनल पार्क में मुठभेड़

सुरक्षाबलों के जवानों को बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षाबलों का संयुक्त बल अभियान पर निकला था. इंद्रावती नदी के किनारे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी एक्शन लिया. 5 जून की सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. बस्तर IG पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है.

1 करोड़ का इनामी सुधाकर ढेर

इस मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी सुधाकर ढेर हो गया है. नरसिम्हा चालम उर्फ सुधाकर की उम्र 66 साल थी. वह सेंट्रल कमिटी का मेंबर था. साथ ही CRB प्रभारी भी रह चुका है. सुधाकर प्रागदावरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. वह बस्तर के दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय था. छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी सुधाकर मोस्ट वांटेड था.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को CM साय की बड़ी सौगात, 53 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान

गढ़चिरौली 4 नक्सली ढेर

इससे पहले 23 मई को राजनादगांव जिले से सटे महाराष्ट के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें 4 नक्सली ढेर हुए थे. जानकारी के मुताबिक नक्सली हाल ही में स्थापित चौकी कवंडे क्षेत्र में छिपे हुए थे. इसे देखते हुए सी 60 टीमें (300 कमांडो) और रमेश के नेतृत्व में सीआरपीएफ कावंडे और नेलगुंडा से इंद्रावती नदी के तट पर स्थित क्षेत्र में भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में बढ़ेगी डिजिटल कनेक्टिविटी, गांव-गांव तक पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट, 83 गांव को मिलेगी 4G इंटरनेट सेवा

Exit mobile version