Vistaar NEWS

VIDEO: ये क्या… स्कूटी पर 5 लोग और लेटकर सफर! बीजापुर का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

bijapur_viral_video

एक स्कूटी पर 5 लोग, लेटकर कर रहे सफर!

Bijapur Viral Video: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो एक स्कूटी पर 5 लोग बैठकर नहीं बल्कि लेटकर सफर करते नजर आ रहे हैं. युवकों की इस धाखड़ स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी बड़ा एक्शन लिया है.

स्कूटी पर 5 लोग और लेटकर सफर!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का है. इस वीडियो में चार युवक एक स्कूटी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, एक नाबालिग लेटकर सफर कर रहा है. तीन युवक उसे पकड़े हुए हैं और वह लेटा हुआ है.

पुलिस ने लिया एक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले चालक और उस पर सवारों के खिलाफ एक्शन लिया है. पुलिस ने चारों युवकों, 1 नाबालिग और वाहन मालिक के खिलाफ मोटर यान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया 28 सितंबर को एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक नीले रंग की एक्टीवा वाहन में 5 लड़के यातायात नियमों की अनदेखी कर लापरवाहीपूर्वक असुरक्षित तरीके से बिना हेलमेट लगाए स्टंट करते हुए वाहन चालन कर रहे थे. वीडियो के अवलोकन पर घटना देर रात्रि एवं बीजापुर शहर के मुख्य राजमार्ग का स्पष्ट हो रहा था. बीजापुर SP डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर थाना कोतवाली एवं यातायात पुलिस बीजापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 स्टंटबाज 4 युवक और 01 नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. साथ हीमोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में विधिक कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- Raipur: आधी रात ED के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे कांग्रेसी, पूछताछ के नाम पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट के आरोप

युवाओं से अपील

वीडियो वायल होने के बाद बीजापुर पुलिस ने युवाओं से अपील भी की है.

Exit mobile version