Bijapur Viral Video: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो एक स्कूटी पर 5 लोग बैठकर नहीं बल्कि लेटकर सफर करते नजर आ रहे हैं. युवकों की इस धाखड़ स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी बड़ा एक्शन लिया है.
स्कूटी पर 5 लोग और लेटकर सफर!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का है. इस वीडियो में चार युवक एक स्कूटी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, एक नाबालिग लेटकर सफर कर रहा है. तीन युवक उसे पकड़े हुए हैं और वह लेटा हुआ है.
एक स्कूटी में 5 लोग बैठकर और लेटकर सफ़र कर रहे हैं
— Vistaar News (@VistaarNews) September 30, 2025
◆ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर का वीडियो है#Chhattisgarh #Bijapur #ViralVideo #BikeRide pic.twitter.com/bO9WNZHsqY
पुलिस ने लिया एक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले चालक और उस पर सवारों के खिलाफ एक्शन लिया है. पुलिस ने चारों युवकों, 1 नाबालिग और वाहन मालिक के खिलाफ मोटर यान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया 28 सितंबर को एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक नीले रंग की एक्टीवा वाहन में 5 लड़के यातायात नियमों की अनदेखी कर लापरवाहीपूर्वक असुरक्षित तरीके से बिना हेलमेट लगाए स्टंट करते हुए वाहन चालन कर रहे थे. वीडियो के अवलोकन पर घटना देर रात्रि एवं बीजापुर शहर के मुख्य राजमार्ग का स्पष्ट हो रहा था. बीजापुर SP डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर थाना कोतवाली एवं यातायात पुलिस बीजापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 स्टंटबाज 4 युवक और 01 नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. साथ हीमोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में विधिक कार्रवाई की गई है.
युवाओं से अपील
वीडियो वायल होने के बाद बीजापुर पुलिस ने युवाओं से अपील भी की है.
- एक पल का रोमांच, जीवन भर का पछतावा बन सकता है!
- हेलमेट नहीं पहनना, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना, पल भर के रोमांच के लिए जान जोखिम में डालकर स्टंट करना बहादुरी नहीं, लापरवाही है!
- वीडियो के लिए जान जोखिम में डालना, परिवार की चिंता को नजरअंदाज करना—क्या यह सही है?
- स्टंट करने से पहले सोचें- क्या यह सुरक्षित है?
- ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट और सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें.
- ‘सड़क पर स्टंट नहीं, सुरक्षित यातायात को बढ़ावा दे!’
