Vistaar NEWS

गर्भवती पत्नी के साथ मौलाना ने की बर्बरता: गर्म आयरन से जलाया, हार्पिक पिलाया और मौत के बाद शव को दफनाया!

bilaspur_crime

मौलाना की गर्भवती पत्नी के साथ बर्बरता

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मौलाना पति पर अपनी गर्भवती पत्नी के साथ बर्बरता और उसे दर्दनाक मौत देने के आरोप लगे हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मौलाना ने अपनी गर्भवती पत्नी को गर्म आयरन से जलाया, उसे जबरन हार्पिक पिलाया और इलाज के दौरान जब उसकी मौत हो गई तो उसे दफना दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

मौलाना द्वारा पत्नी के साथ बर्बरता

मामला बिलासपुर जिले के तालापारा इलाके का है. यहां रहने वाले एक मौलाना द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी पर की गई बर्बरता और उसकी मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पति ने पहले अपनी गर्भवती पत्नी के साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए उसे गर्म आयरन से जलाया, जबरन हार्पिक पिलाया और जब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई तो उसके शव को बिना पुलिस को सूचना दिए फर्जी दस्तावेजों के सहारे मुरादाबाद ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. मामले का खुलासा होते ही मोहल्ले के लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश है.

महिला को लेकर हुआ विवाद

तालापारा स्थित फैजाने गरीब नवाज मस्जिद के पास रहने वाला कारी बशीर नामक मौलाना 11 जुलाई की रात अपनी गर्भवती पत्नी से किसी महिला को लेकर विवाद कर बैठा. मोहल्लेवालों के मुताबिक आरोपी उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई की. गर्म आयरन से उसे जलाया गया और अगले दिन 12 जुलाई को जबरन हार्पिक पिला दिया गया. जब महिला बेहोश हो गई, तो उसकी 10 साल की बेटी ने पड़ोसियों को इस दर्दनाक घटना की जानकारी दी. इसके बाद मोहल्ले वालों के कहने पर आरोपी मौलाना ने पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. उसी रात करीब 10:45 बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- दुर्घटना बीमा कराने से पहले सावधान! छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में फंसे लोग, आरोपी ऐसे कर रहे धोखाधड़ी

सिविल लाइन CSP निमितेश सिंह ने बताया कि मोहल्लेवासियों की मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. डॉक्टर, परिजन और मोहल्लेवासियों के बयान लिए जा रहे हैं. जो भी तथ्यात्मक जानकारी सामने आएगी उसके आधार पर जांच की जाएगी.

Exit mobile version