Vistaar NEWS

Bilaspur: पूर्व विधायक अरुण तिवारी गिरफ्तार, प्रधानमंत्री और ऑपरेशन सिंदूर पर की थी अभद्र टिप्पणी

arun_tiwari_arrest

पूर्व विधायक अरुण तिवारी गिरफ्तार

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पूर्व विधायक अरुण तिवारी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की थी. इसके बाद 4 जून को सिविल लाइन थाना पुलिस ने अरुण तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व MLA अरुण तिवारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने और गलत तरह से प्रचार प्रसार करने का आरोपा है. अरुण तिवारी ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिए बयान में अरुण तिवारी का कहना है कि उनका अकाउंट हैत हो गया था.

जानें पूरा मामला

पूरी घटना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान के बाद की है. जब सोशल मीडिया पर लोग ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर पोस्ट कर रहे थे तब बिलासपुर के सीपत क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भ्रामक प्रचार किया. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के रणजीत सिंह ने इस पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी, जिसके बाद पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.

अरुण तिवारी ने PM और ऑपरेशन सिंदूर पर की अभद्र टिप्पणी

पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर प्रधानमंत्री और ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे लेकर पूर्व विधायक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज हुई है.

अरुण यादव की गिरफ्तारी

4 जून को बिलासपुर सिविल लाइन थाना पुलिस ने पूर्व विधायक अरुण तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अरुण तिवारी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

फेसबुक ID हैक

गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. इस कारण उनकी ID से PM नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसी पोस्ट की गई.

ये भी पढ़ें- कर्मचारी की मौत के 12 साल बाद मांगी अनुकंपा नियुक्ति, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

पहले भी विवादों में रहे अरुण तिवारी

बता दें कि अरुण तिवारी का विवादों से पुराना नाता है. बीते विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरुण तिवारी ने पार्टी में टिकट के बदले पैसे लिए जाने का आरोप लगाकर पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी. अरुण तिवारी ने बाकायदा इससे जुड़ा ऑडियो भी मीडिया में जारी किया था. पूर्व विधायक अरुण तिवारी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेस में रहकर ही बगावत की थी. महापौर रामशरण यादव को जब बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिली तब उन्होंने उनकी और महापौर रामशरण यादव की बातचीत का वीडियो वायरल किया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था. पूर्व विधायक अरुण तिवारी की आदत में फेसबुक अकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को लगातार गलत कहना और अभद्र टिप्पणी करना शुमार है.

Exit mobile version