Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चाकूबाजी की वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रही है. यहां एक मुंहबोले मामा ने 13 साल के बच्चे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान खून से लथपथ बच्चे ने अपनी सूझबूझ से मरने का नाटक किया और अपनी जान बचाई. जब आरोपी उसे मरा समझकर झाड़ियों के बीच फेंक कर चला गया तो बच्चे ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाकर मदद मांगी. आवाज सुनकर युवकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
चॉकलेट देने के बहाने ले गया ‘कंस मामा’
मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है. यहां लिमतरा का रहने वाला 13 साल का सूर्यांश रविवार को अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. इस दौरान उसका परिचित मुंहबोला मामा वहां आया. आरोपी ने सूर्यांश को चॉकलेट और बिस्किट देने के बहाने बुलाया और बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया. गतौरा के बटाही पुल के पास आरोपी ने बाइक रोकी. यहां सूर्यांश को बाइक से उतारा और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से सूर्यांश घबरा गया और खून से लथपथ घायल हो गया. साथ ही उसने मरने का नाटक किया. इससे हमलावर उसे मरा समझकर झाड़ियों में फेंक कर भाग गया.
आवाज सुनकर पहुंचे युवकों ने भेजा अस्पताल
जिस समय ये वारदात हुई उसके तुरंत बाद कुछ युवक रेलवे ट्रैक की ओर जा रहे थे. तभी उन्हें ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाज सुनाई दी. युवक मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्चा खून से लथपथ पड़ा है. इस दौरान एक व्यक्ति बैग लेकर भागता हुआ भी नजर आया. युवकों ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया. इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई और घायल को अस्पताल भेजा गया.
बच्चा बोला- मरने का नाटक कर बचाई जान
बच्चे को गंभीर हालत में खून से लथपथ देखकर युवकों ने उसका वीडियो बनाया. इसमें बच्चे ने बताया कि उसका मामा उसे बाइक पर लेकर आया. फिर बिस्किट खिला कर अचानक पीछे से हमला कर दिया. वीडियो में बच्चा बता रहा है कि उसने अपनी जान बचाने के लिए मरने का नाटक किया और बेहोश हो गया. तब उसका मामा उसे झाड़ियों में फेंक कर भाग गया. इसके बाद गंभीर हालत में किसी तरह वह झाड़ियों से बाहर निकला और मदद के लिए आवाज लगाई.
हमलावर की बाइक बरामद
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस ने मौके पर एक बाइक बरामद की है, जो हमलावर की बताई जा रही है. TI हरीश तांडेकर ने बताया कि बच्चा बोलने की स्थिति में नहीं है, इसलिए पुलिस को आरोपी की पहचान और हमले के कारण का पता अभी नहीं चल सका है. बच्चे के होश में आने के बाद ही पता चलेगा कि हमला किसने किया.
हमले का कारण अज्ञात
अब तक बच्चे पर हमले करने की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस जब्त बाइक के जरिए हमलावर की तलाश में जुटी हुई है.
