Vistaar NEWS

Bilaspur: कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को बड़ी राहत, SC-ST कोर्ट ने दी बेल, जानें क्या है पूरा मामला

ashutosh_chaitanya_maharaj

कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज

Bilaspur News: प्रसिद्ध कथावाचक आशुतोशष चैतन्य महाराज को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बिलासपुर के तखतपुर में भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. अब कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को विशेष न्यायालय SC-ST कोर्ट से बेल मिल गई है.

आशुतोष चैतन्य महाराज को बेल

बिलासपुर जिले के तखतपुर में भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. उनका बयान सामने आने के बाद समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. भारी विरोध प्रदर्शन के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. 15 नवंबर को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था. 17 नवंबर को विशेष न्यायालय SC-ST कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को बेल दे दी है.

सतनामी समाज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

बता दें कि बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के टिकरी पारा में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन किया जा रहा था. इस कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर कई अपशब्द कहे. उनके इस कथन का वीडियो यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद सतनामी समाज को लोग भड़क उठे. आक्रोशित समाज के लोगों ने विरोध किया और थाने का घेराव भी किया. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली थी. उसके बाद शनिवार को आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष के साथ हवलदार ने की मारपीट, SP दफ्तर का घेराव, बर्खास्त नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

आशुतोष चैतन्य महाराज ने मांगी माफी

वहीं, सतनामी समाज द्वारा कड़े विरोध को देखते हुए आशुतोष चैतन्य महाराज ने पहले ही एक वीडियो जारी कर माफी मांग ली थी. उन्होंने वीडियो में सतनामी समाज के खिलाफ बोले गए आपत्तिजनक बोल के संबंध में माफी मांगी थी.

Exit mobile version