Bilaspur Mayor Election: बिलासपुर नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए है. बिलासपुर में बीजेपी की पूजा विधानी ने बड़ी जीत दर्ज की हैं. पूजा विधानी ने 66 हजार 179 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक को हरा दिया है.
बिलासपुर में BJP प्रत्याशी की जीत
बिलासपुर नगर निगम मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने 66 हजार 179 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक को हराया है. बिलासपुर निगम में कुल वार्ड 70 है, जिसमें बीजेपी के 50, कांग्रेस के 17 और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
बिलासपुर में 5 साल रहा कांग्रेस का महापौर
बिलासपुर में इससे पहले कांग्रेस के महापौर थे. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद कांग्रेस महापौर रामशरण यादव और शासन दोनों आमने-सामने आ गए. विकास रुक गया और नगर निगम के अधिकारियों ने मेयर का सुनना बंद कर दिया. कुल मिलाकर जनता यह जान गई कि अब जब तक कांग्रेस के महापौर रहेंगे तब तक बिलासपुर में बुनियादी सहोलियतों का अभाव बरकरार रहेगा. नगर निगम में 5 साल की स्थिति ऐसी रही के कई बार मिट्टी की बैठक तक नहीं हो पाई. महापौर चिट्ठी बाजी करते रहे लेकिन उनकी मीटिंग में कोई नहीं पहुंचा.
इसके अलावा भी यदि कांग्रेस के महापौर के कार्यकाल को देखें तो उन्होंने बिलासपुर के विकास को लेकर कोई खास काम नहीं किया है. कभी फंड का अभाव तो कभी मेयर और नगर निगम आयुक्त के बीच खींचतान चलती रही.
पूजा विधानी के जाति पर उठे सवाल
कांग्रेस ने पूजा विधानी पर ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र को लेकर आरोप लगाया कि उनके पिता अनारक्षित वर्ग से थे, जबकि उनका प्रमाण पत्र ओबीसी का बनाया गया है. कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर जाति प्रमाणपत्र को गलत बताया था. स्क्रूटनी के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी को जाति प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद विधानी के जाति प्रमाण पत्र को सही बताते हुए उनका नामांकन फॉर्म मंजूर कर लिया गया था.
बिलासपुर में हुआ था कम मतदान
बिलासपुर जिले में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ. बिलासपुर में कुल 51.37% वोटिंग हुई. यहां 52.48% पुरुषों और 50.30% महिलाओं ने मतदान किया.
कौन है पूजा विधानी
पूजा विधानी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी हैं. 1996 से भाजपा की सक्रिय सदस्य. 1998 में पहली बार पार्षद बनीं. महिला मोर्चा में 2 बार प्रदेश महामंत्री रहीं. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी रहीं.
