Vistaar NEWS

Bilaspur Mayor Election: बिलासपुर में मेयर पद पर BJP का कब्जा, पूजा विधानी ने बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को दी मात

Bilaspur Mayor Election

फाइल इमेज

Bilaspur Mayor Election: बिलासपुर नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए है. बिलासपुर में बीजेपी की पूजा विधानी ने बड़ी जीत दर्ज की हैं. पूजा विधानी ने 66 हजार 179 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक को हरा दिया है.

बिलासपुर में BJP प्रत्याशी की जीत

बिलासपुर नगर निगम मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने 66 हजार 179 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक को हराया है. बिलासपुर निगम में कुल वार्ड 70 है, जिसमें बीजेपी के 50, कांग्रेस के 17 और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

बिलासपुर में 5 साल रहा कांग्रेस का महापौर

बिलासपुर में इससे पहले कांग्रेस के महापौर थे. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद कांग्रेस महापौर रामशरण यादव और शासन दोनों आमने-सामने आ गए. विकास रुक गया और नगर निगम के अधिकारियों ने मेयर का सुनना बंद कर दिया. कुल मिलाकर जनता यह जान गई कि अब जब तक कांग्रेस के महापौर रहेंगे तब तक बिलासपुर में बुनियादी सहोलियतों का अभाव बरकरार रहेगा. नगर निगम में 5 साल की स्थिति ऐसी रही के कई बार मिट्टी की बैठक तक नहीं हो पाई. महापौर चिट्ठी बाजी करते रहे लेकिन उनकी मीटिंग में कोई नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें- korba Mayor Election: कोरबा में BJP ने दर्ज की बड़ी जीत, संजू राजपूत ने कांग्रेस प्रत्याशी को 52,000 वोटों से दी शिकस्त

इसके अलावा भी यदि कांग्रेस के महापौर के कार्यकाल को देखें तो उन्होंने बिलासपुर के विकास को लेकर कोई खास काम नहीं किया है. कभी फंड का अभाव तो कभी मेयर और नगर निगम आयुक्त के बीच खींचतान चलती रही.

पूजा विधानी के जाति पर उठे सवाल

कांग्रेस ने पूजा विधानी पर ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र को लेकर आरोप लगाया कि उनके पिता अनारक्षित वर्ग से थे, जबकि उनका प्रमाण पत्र ओबीसी का बनाया गया है. कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर जाति प्रमाणपत्र को गलत बताया था. स्क्रूटनी के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी को जाति प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद विधानी के जाति प्रमाण पत्र को सही बताते हुए उनका नामांकन फॉर्म मंजूर कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें- korba Mayor Election: कोरबा में BJP ने दर्ज की बड़ी जीत, संजू राजपूत ने कांग्रेस प्रत्याशी को 52,000 वोटों से दी शिकस्त

बिलासपुर में हुआ था कम मतदान

बिलासपुर जिले में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ. बिलासपुर में कुल 51.37% वोटिंग हुई. यहां 52.48% पुरुषों और 50.30% महिलाओं ने मतदान किया.

कौन है पूजा विधानी

पूजा विधानी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी हैं. 1996 से भाजपा की सक्रिय सदस्य. 1998 में पहली बार पार्षद बनीं. महिला मोर्चा में 2 बार प्रदेश महामंत्री रहीं. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी रहीं.

Exit mobile version