Vistaar NEWS

Bilaspur: केंद्रीय मंत्री के साथ चलने आपस में भिड़ गए महिला नेता और MLA, एकता रैली में हुई जमकर नोंक-झोंक

bilaspur_ekta_rally

केंद्रीय मंत्री के साथ चलने आपस में भिड़ गए महिला नेता और MLA

Bilaspur News: देश के ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर अलग-अलग जगहों पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इस मार्च के दौरान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो BJP नेता आपस में भिड़ गए. मार्च के दौरान बेलतरा से BJP विधायक सुशांत शुक्ला और संगठन की प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय के बीच विवाद हो गया.

आपस में भिड़े महिला नेता और विधायक

बिलासपुर में मंगलवार को भव्य यूनिटी मार्च निकाला गया. इस मार्च में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी पहुंचे. मार्च के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के बाजू में फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर BJP विधायक सुशांत शुक्ला और प्रदेश संगठन मंत्री हर्षिता पांडेय के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई. दोनों एक-दूसरे को ‘देख लेंगे’ की धमकी तक देते नजर आए.

वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक विवाद की शुरुआत तब हुई जब प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के बगल में फर्स्ट लाइन में चल रही थीं. बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को जगह नहीं मिली और वे सेकेंड लाइन में चलने लगे. कुछ दूर चलने के बाद सुशांत शुक्ला ने आगे बढ़कर तोखन साहू के बगल में जगह बनाने की कोशिश की. इससे हर्षिता पांडेय भड़क गईं और दोनों के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में खुले निवेश के द्वार, 8 कंपनियों ने MoU किए साइन, इंवेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में CM साय बोले- प्रचुर मात्रा में है खनिज

वायरल वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे पर भड़कते और लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

यूनिटी मार्च का आयोजन

मार्च की शुरुआत तिफरा के मां काली मंदिर परिसर से हुई. केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और विधायक अमर अग्रवाल ने माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद तोखन साहू ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया. स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं, युवाओं और भाजपा नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मार्च नेहरू चौक पर समाप्त हुआ.

अपडेट जारी है…..

Exit mobile version