Vistaar NEWS

देर रात युवक को 4 आरोपियों ने घेरा, लूटे सिर्फ 900 रुपए, पुलिस ने लगाई ऐसी धाराएं कि होने लगी चर्चा

bilaspur_news

4 आरोपियों ने लूटे 900 रुपए

Bilaspur News: बिलासपुर के चकरभाठा थाना पुलिस ने एक कार्रवाई की है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. यहां देर रात होटल से खाना खाकर लौट रहे एक युवक को चार बदमाशों ने घेरकर शराब पीने के पैसे मांगे और नहीं देने पर लूट की नीयत से उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान ही उसके जेब से 900 रुपए निकल लिए. इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ लूट की जो धारा लगाई गई है उसके तहत सभी को 10 साल की सजा होनी तय है. अब लूट मार के नाम पर सिर्फ 900 रुपए के लिए चारों आरोपियों के खिलाफ लगई गई बड़ी धाराएं बिलासपुर में चर्चा का विषय बन गई हैं.

क्या है पूरा मामला?

मारपीट की घटना कैमरे में कैद

शिवा इन होटल के बाहर कुछ और लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. मारपीट के बाद युग मिश्रा ने अपने पिता शैलेंद्र मिश्रा और अपने परिजनों को मारपीट की सूचना दी. पीड़ित और परिजन चकरभाठा थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाना प्रभारी उमेश साहू को घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही. पुलिस ने पीड़ित के बयान और सबूत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और लूट की धारा लगाई है.

ये भी पढ़ें- CG Bank Strike: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल से बैंकों पर लटका ताला, लेन-देन के लिए भटकते रहे ग्राहक

कौन-सी धारा के तहत 10 साल की सजा मिलने की हो रही चर्चा?

चकरभाठा थाना के SSP रजनेश सिंह के निर्देश के बाद पूरे मामले में धारा 309 के तहत कार्रवाई की गई है. लूट की इस धारा के तहत आरोपियों को 10 साल की सजा हो सकती है. चारों आरोपी पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसी संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने मामले में यह कार्रवाई की है.

Exit mobile version