Vistaar NEWS

Bilaspur: सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेचा, 8 महीने बाद पुलिस ने फरार आरोपी को घर से दबोचा

bilaspur_arrest

8 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद करीब 8 महीने से फरार था, जिसे उसके घर पर ही दबोचा गया है.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने शासकीय भूमि की फर्जी बिक्री कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पिछले आठ माह से फरार चल रहा था. इस सफलता के बाद पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नदीम अहमद (33 वर्ष) पिता वसीम अहमद निवासी टिकरापारा, पुराना हाई कोर्ट के पीछे, थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर शासकीय घास भूमि को निजी भूमि बताकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और कई लोगों को जमीन बेचकर धोखाधड़ी की.

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

ये भी पढ़ें- करंट से वन्यजीवों का शिकार: राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर चलाया एंटी-पोचिंग अभियान, हाई कोर्ट ने किया तलब

Exit mobile version