Vistaar NEWS

Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों तक 6 पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, देखें पूरी लिस्ट

train

छत्तीसगढ़ में 2 दिनों तक 6 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में ब्रिज मरम्मत के चलते 2 दिन तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ की छह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इन ट्रेनों के कैंसिल होने से स्थानीय यात्रियों को कुछ दिनों के लिए परेशानी हो सकती है.

2 दिनों तक ट्रेनें रहेंगी कैंसिल?

बिलासपुर रेल मंडल द्वारा किए गए ब्लॉक के कारण 17 और 18 जनवरी 2026 को बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. इन महत्वपूर्ण ट्रेनों के कैंसिल होने से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों, विशेषकर नौकरीपेशा और छात्रों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सफर करने से पहले यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जांच कर सकते हैं.

ट्रैफिक क्यों ब्लॉक किया जा रहा है?

बिलासपुर रेल मंडल के कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशनों के मध्य आवश्यक रखरखाव कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस मेंटेनेंस वर्क के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के इस खंड से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों की सेवाओं के परिचालन में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें- कॉल करने की जरूरत नहीं! अब सिर्फ एक SMS से दूर होंगी ट्रेन यात्रियों की सभी समस्याएं, जानिए कैसे करता है काम

कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी ?

Exit mobile version