Vistaar NEWS

नेशनल हाई-वे पर सिर्फ लाश ही लाश! बिलासपुर में एक साथ 19 गायों को रौंदा, सभी की मौत

bilaspur_cow

वाहन ने 19 गायों को रौंदा

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बेहद दर्दनाक दुर्घटना हो गई. सिलपहरी गांव के पास नेशनल हाई-वे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने एक साथ 19 गायों को रौंद दिया. हादसा इतना भयानक था कि सभी 19 गायों की मौत हो गई है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में गौवंशों को रौंदने का मामला सामने आया था. 19 गायों की एक साथ मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, अब तक इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधकारिक बयान सामने नहीं आया है.

बिलासपुर में एक साथ 19 गायों को रौंदा

बिलासपुर में सिलपहरी स्थित नेशनल हाई-वे पर एक बार फिर 19 गायों की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार हाइवा ने इन गायों को रौंदा है. गायों को रौंदने के पीछे कौन इसका जिम्मेदार है इसकी छानबीन की जा रही है. वहीं, इस घटना ने एक बार फिर शासन और प्रशासन पर सवाल उठा दिए हैं क्योंकि इससे पहले भी रतनपुर क्षेत्र में 17 से ज्यादा गायों की मौत का मामला इसी तरह सामने आया था.

रतनपुर में गायों की मौत के बाद यह किया दावा

रतनपुर में तेज वहां की चपेट में आकर 17 गायों की मौत हुई थी जिसके बाद अधिकारियों ने यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि सड़क पर बैठी गायों की मॉनिटरिंग जारी है और उनके गले में रेडियम के पट्टे लगाए जा रहे हैं ताकि तेज रफ्तार वाहन चालक गायों को एक्सीडेंट करने जैसी घटनाओं को अंजाम तक ना पहुंचाएं. लेकिन इसके विपरीत बिलासपुर जिले में लगातार सड़क पर बैठी गायों की मौत का मामला सामने आ रहा है, जिसे लेकर गौ सेवक और दूसरे लोग लगातार उनकी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में GRP के एक्शन की संसद तक गूंज… कौन हैं वो दो नन जिनके लिए केरल CM ने PM से मांगी मदद? राहुल गांधी ने बताया ‘गुंडा राज’

गांव सेवकों ने किया था सत्याग्रह

गाय सेवकों ने कुछ दिन पहले जल सत्याग्रह कर गायों की सुरक्षा की मांग की थी. साथ ही गायों के लिए विशेष रूप से गौशाला बनाने और सड़क पर बैठी गायों के लिए आयोग और दुर्घटना के लिए मॉनिटरिंग सेल समेत अन्य सुविधाओं की मांग की थी. फिलहाल यह मामला फाइलों में है.

Exit mobile version