CG News: बिलासपुर सिम्स अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से बदसलूकी का मामला थमता नहीं दिख रहा है. शनिवार को सिम्स के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं. जूनियर डॉक्टर्स की मांग है कि थप्पड़ मारने वाले आरोपी लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार सोनी पर कार्रवाई की जाए. वहीं सिम्स प्रबंधन टेक्नीशियन को मानसिक रूप से बीमार बता रहा है.
सिम्स प्रबंधन पर दबाव बनाने का आरोप
जूनियर डॉक्टर्स लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार सोनी पर कार्रवाई को लेकर अड़ गए हैं. जूनियर डॉक्टर्स का आरोप है कि प्रबंधन दबाव बना रहा है और लैब टेक्निशियन को बचाने की कोशिश कर रहा है. बिलासपुर सिम्स अस्पताल में थप्पड़कांड के बाद जूनियर डॉक्टर्स में भारी गुस्सा है. जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक आरोपी पर कार्रवाई नहीं हो जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
‘काम के दौरान सुरक्षा की गारंटी मिले’
आरोप है कि रेडियोलॉजी विभाग में कार्यरत लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार सोनी ने एक जूनियर डॉक्टर को बिना किसी कारण तमाचा मारा. इस घटना के तुरंत बाद जूनियर डॉक्टर्स ने अस्पताल प्रबंधन से मामला दर्ज करने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. आरोप है कि प्रबंधन ने लैब टेक्नीशियन को मानसिक रूप से अस्थिर मानते हुए मामले को दबाने की कोशिश की. इसके बाद डॉक्टर्स में भारी गु्स्सा फैल गया. उन्होंने इसके विरोध में हड़ताल शुरू कर दी.
जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल का मरीजों पर होगा असर
डॉक्टरों की हड़ताल का असर मरीजों पर पड़ रहा है. अस्पताल में ओपीडी सेवाओं की सेवाएं प्रभावित कर सकती है और मरीजों को इलाज में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. अस्पताल में कार्यरत स्टाफ और वरिष्ठ डॉक्टर इस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जूनियर डॉक्टरों के रुख के कारण तनाव काबू में नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की बातों में कोई दम नहीं…’ Chhattisgarh में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवाल पर CM साय का पलटवार
