CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर भर्ती एग्जाम में हिडन कैमरा और माइक्रो स्पीकर से नकल कराने वाले मास्टर माइंड की तलाश पुलिस कर रही है. दो आरोपी बहनों को पुलिस ने 2 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने अब एक्शन लेते हुए एग्जाम के नियमों में बदलाव किया गया है.
नियमों में क्या बदलाव किए गए?
व्यापमं ने परीक्षा के नियमों में बदलाव किया है. परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. परिक्षार्थियों को अब परीक्षा से कम से कम दो घंटे पहले आना होगा. हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र पर आना होगा. परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. ये नियम आगामी 20 जुलाई से होने जा रही परीक्षा में लागू होंगे.
नकल के लिए अमेजन से खरीदा थी डिवाइस
पूछताछ में आरोपी बहनों (अनुराधा सूर्या और अनु सूर्या) ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नकल करने के लिए डिवाइस अमेजन से खरीदा था. इससे नकल करने का तरीका यूट्यूब से सीखा था. आरोपियों ने बताया कि इस डिवाइस की कीमत 30 हजार रुपये थी.
ऐसे हुए नकल का हुआ भंडाफोड़
व्यापमं द्वारा आयोजित PWD की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा रविवार यानी 13 जुलाई को आयोजित की गई थी. सरकंडा के रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद विद्यालय एग्जाम सेंटर में अनु सूर्या परीक्षा देने आई थी. उसके साथ उसकी बहन अनुराधा सूर्या भी थी. अनु ने परीक्षा केंद्र में अंडर गारमेंट में हिडन कैमरा और कान में माइक्रो इयरफोन लगाकर आई थी.
ये भी पढ़ें: विस्तार न्यूज की खबर का असर, 2 महीने से परेशान किसानों के खिले चेहरे, सिंचाई के लिए जंगल सफारी ने खोले बांध के गेट
परीक्षा केंद्र के बाहर अनुराधा सूर्या टेबलेट, वायरलेस वॉकी-टॉकी जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से उसके प्रश्नपत्रों को देखकर उसे बात कर सवाल हल करा रही थी. NSUI नेता विकास सिंह ठाकुर को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद उन्होंने बाहर ऑटो में सेटअप के साथ बैठी अनुराधा का वीडियो बनाकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
