Vistaar NEWS

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे में 10 की मौत, CM साय ने वीडियो कॉल पर कलेक्टर से ली जानकारी, भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने जताया दुख

bilaspur_train_accident

बिलासपुर ट्रेन हादसा

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 4 नवंबर की शाम बड़ा रेल हादसा हो गया. बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू ट्रेन ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में अब तक 10 यात्रियों की मौत की जानकारी सामने आई है. वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. वहीं, CM विष्णु देव साय ने कलेक्टर से जानकारी ली है. प्रदेश के कई मंत्रियों और नेताओं ने दुख भी जताया है.

CM साय ने वीडियो कॉल पर कलेक्टर से ली जानकारी

बिलासपुर ट्रन एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही CM विष्णु देव साय ने कलेक्टर से वीडियो कॉल पर जानकारी ली है. उन्होंने VC के जरिए न सिर्फ कलेक्टर से बात की, बल्कि राहत बचाव कार्य तेज करने और हर संभंव मदद तुरंत करने के निर्देश दिए हैं.

CM विष्णु देव साय ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा- ‘बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है. बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं. राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है. रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं. घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है. राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है.’

पूर्व CM भूपेश बघेल ने जताया दुख

इस हादसे पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा- ‘बिलासपुर के लाल खदान रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के टकराने की भीषण दुर्घटना का पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. प्राप्त जानकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में 10 यात्रियों की अकाल मृत्यु की आशंका जताई जा रही है और कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनके परिजनों को संबल प्रदान करें. शासन-प्रशासन से अनुरोध है कि इस भीषण दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था करते हुए, इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’

राज्यपाल रामेन डेका ने जताया दुख

इस हादसे पर राज्यपाल रामेन डेका ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा- ‘बिलासपुर जिले के लाल खदान के निकट हुए रेल हादसे में कई लोगों की मृत्यु हो जाने की घटना हृदयविदारक है. ईश्वर मृतात्माओं को शांति एवं शोक-संतप्त परिजनों को इस कठिन परिस्थिति में संबल प्रदान करें. ऊं शांति.. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.’

केंद्रीय मंत्री ने हादसे पर जताया दुख

इस हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने दुख जताया है. उन्होंने कहा- ‘छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर की दुखद घटना अत्यंत व्यथित करने वाली है. इस हादसे में हुए जनहानि की सूचना से मन अत्यंत शोकाकुल है. मैं दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. रेलवे प्रशासन और स्थानीय टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी हैं. मैं स्वयं घटना की जानकारी निरंतर ले रहा हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को शक्ति प्रदान करें.’

इस पूरे हादसे को लेकर प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. हादसे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी CM अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और PCC चीफ दीपक बैज समेत तमाम विधायक और नेताओं ने शोक जताया है.

Exit mobile version