Vistaar NEWS

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे के बाद ट्रेन संचालन रुका; रायगढ़-कोरबा समेत कई स्टेशनों पर रोकी गईं ट्रेनें

bilaspur_train_accident_update

बिलासपुर रेल हादसा

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 4 नवंबर को दर्दनाक रेल हादसा गया. कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है. इस हादसे के कारण छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है. रायगढ़ समेत अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया है.

रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकी गईं ट्रेनें

बिलासपुर रेल हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया है. यहां खबर लिखे जाने तक हीराकुंड एक्सप्रेस करीब 4 घंटे से खड़ी रही. वहीं, हावडा मुंबई ट्रेन को भी 3 घंटे से ज्यादा समय से रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोका गया है.

इसके अलावा रायगढ़ स्टेशन से पहले कोतरलिया स्टेशन में आरा से दुर्ग जाने वाले साउथ बिहार एक्सप्रेस को खड़े किया गया है. रायगढ़ स्टेशन में बिलासपुर की ओर जाने वाले दुरंतो एक्सप्रेस को भी रोककर रखा गया है.

चांपा जंक्शन से 2 ट्रेनें रद्द

इस रेल हादसे के बाद जांजगीर-चांपा जिले के चांपा जंक्शन से दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें कोरबा लोकल ट्रेन नंबर 1 और 2 शामिल हैं. अगले आदेश तक इन दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

कोरबा से गुजरने वाली ट्रेनें भी प्रभावित

बिलासपुर रेल हादसे के बाद कोरबा से गुजरने वाली दो ट्रेनों भी प्रभावित हो गई हैं. इनमें लिंक एक्सप्रेस और शिवनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं. इन दोनों एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित हो गया है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur Train Accident: मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 8 की मौत, रेलवे ने 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि का किया ऐलान

पीड़ित परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

बिलासपुर रेल हादसे के बाद DRM बिलासपुर द्वारा हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है. बिलासपुर DRM ने सोशल मीडिया पोस्‍ट कर इसकी जानकारी दी है. पोस्‍ट में लिखा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं-

आपातकालीन संपर्क:
– बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
– चांपा – 8085956528
– रायगढ़ – 9752485600
– पेंड्रा रोड – 8294730162
– कोरबा – 7869953330
– उस्लापुर -7777857338

Exit mobile version