Vistaar NEWS

Bihar Election 2025: दिवाली के बाद बिहार के चुनावी रण में उतरेंगे छत्तीसगढ़ के नेता, BJP-कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार

Bihar Election 2025

फाइल फोटो

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो गया है. चुनाव के पहले सभी राजनीतिक दल अपना-अपना दम दिखाते नजर आ रहे है. वहीं इस चुनावी रण में छत्तीसगढ़ के नेता भी उतरेंगे. BJP और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नेताओं की ड्यूटी लगाई है. वहीं दिवाली के बाद ये नेता बिहार चुनाव में प्रचार करने जाएंगे.

बिहार के चुनावी रण में उतरेंगे छत्तीसगढ़ के नेता

दिवाली के बाद बिहार के चुनावी रण में छत्तीसगढ़ के नेता भी उतरेंगे. वहीं चुनाव में प्रचार के लिए BJP-कांग्रेस के नेता 22 अक्टूबर को बिहार जाएंगे. BJP से डिप्टी CM अरुण साव, गृहमंत्री विजय शर्मा समेत आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री बिहार में मोर्चा संभालेंगे.

BJP महिला मोर्चा ने लगाई 100 नेताओं की ड्यूटी

वहीं BJP महिला मोर्च ने बिहार चुनाव के लिए प्रदेश के 100 महिला नेताओं की ड्यूटी लगाई है. भाई दूज के बाद टीम बिहार के लिए रवाना होगी. महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा के अध्यक्ष विभा अवस्थी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. महिला मोर्चा की सभी महिलाएं बिहार चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगी. जानकारी के मुताबिक 100 महिलाएं 15-15 दिनों के लिए बिहार चुनाव का हिस्सा बनेंगी.

ये भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, अलर्ट जारी

इन कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी

वहीं BJP के अलावा बिहार के चुनावी रण में कांग्रेस के नेता भी जुटेंगे. पार्टी ने पूर्व CM भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. बिहार की मोर्चाबंदी में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता जुटेंगे. पार्टी ने जयसिंह अग्रवाल समेत कुछ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस में चल रहे संगठन सृजन अभियान के बाद सभी पदाधिकारी बिहार जाएंगे. वहीं, सीनियर ऑब्जर्वर बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले से ही बिहार में डटे हुए हैं. वहीं पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत सहित कई विधायकों की भी ड्यूटी लगाई है.

Exit mobile version