Vistaar NEWS

CG News: ‘कन्वर्जन’ पर छत्तीसगढ़ में सियासत, भाजपा ने दीपक बैज को बताया ‘धर्मांतरण स्पेशलिस्ट’

Chhattisgarh Dharmantaran

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर राजनीति तेज

CG News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर तकरार खत्म होती नजर नहीं आ रही है. बिलासपुर, जांजगीर चांपा के साथ ही बालोद जिले में भी धर्मांतरण को लेकर विवाद सामने आया है. इस बीच भाजपा ने दीपक बैज को धर्मांतरण स्पेशलिस्ट बताते हुए कार्टून जारी किया है. दूसरी ओर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने धर्मांतरण को भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति का हिस्सा बताया है.

धर्मांतरण की चपेट में छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण काे लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक बस्तर धर्मांतरण की आग में झुलस रहा था. तो अब बिलासपुर, जांजगीर चांपा और बालोद जिले में भी धर्मांतरण का विवाद सामने आया है. तीनों जिलों में धर्मांतरण के मामले में 14 महिलों और पास्टर समेत 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों ही स्थानों में हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है.

बलाेदा बाजार में 22 अरोपी गिरफ्तार

सबसे बड़ा बवाल बालोद जिले में देखने काे मिला है. जहां एक निजी मकान में अवैध प्रार्थना सभा की शिकायत पर 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें कुछ पादरी भी जद में आए हैं. जबकि जांजगीर चांपा जिले के गोधना गांव में भी प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का खेल पकड़ाया. यहां हिंदू संगठनों के विरोध के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

बिलासपुर में पुलिस ने एक पास्टर को हिरासत में लिया है. इन घटनाओं ने जहां प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है. वहीं धर्मांतरण को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं.

भाजपा ने जारी किया कार्टून पोस्टर

भाजपा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पादरी के रूप में दर्शाते हुए एक कार्टून पोस्टर जारी किया है. साथ ही उन्हें धर्मांतरण स्पेशलिस्ट भी बताया है. दूसरी ओर दीपक बैज ने धर्मांतरण को भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति का हिस्सा बताया. वहीं धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर डिप्टी सीएम विजय शर्मा सख्त कानून लाने की बात कहते नजर आए.

ये भी पढ़े: CG Weather Update: तेज हवाएं, आकाशीय बिजली! छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश, IMD का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के लगातार सामने आ रहे मामले जहां चिंता बढ़ा रहे हैं. वहीं धर्मांतरण के नाम पर कई स्थानों पर तनावपूर्ण हालात भी बन रहे हैं. ऐसे में सियासी वार पलटवार से अलग धर्मांतरण को लेकर न केवल सख्त कानून की जरूरत है. बल्कि इस मामले में जनजागरुकता भी आवश्यक है.

Exit mobile version