CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने झीरम घाटी की घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी पर बड़ा निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि था किउनके बीच के ही लोगों ने अपने लोगों को निपटाने का काम किया. इस पर राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने BJP पर पलटवार किया.
‘झीरम घाटी नक्सली हमले में शामिल थे कांग्रेस के लोग’ – जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने झीरम घाटी की घटना को कहा था कि उनके बीच के ही लोगों ने अपने लोगों को निपटाने का काम किया कहा कि कांग्रेस की सरकार नक्सलियों से दोस्ती और समझौता करती थी, जबकि वर्तमान सरकार नक्सलवाद खत्म करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झीरम घाटी की घटना की जानकारी उनके बीच के ही लोग दे रहे थे और उनके ही लोगों ने उनके खिलाफ साजिश की.
हमने अपनों को खोया, BJP को फायदा हुआ – कांग्रेस
राजीव भवन में झीरम कांड और जेपी नड्डा के बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें झीरम कांड के पीड़ित PCC प्रभारी महामंत्री मलकीत गैदू, कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, जितेंद्र मुदलियार, अनीता शर्मा, शिव सिंह ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं.
वहीं सुशील आनंद शुक्ला ने जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि झीरम घटना में हमने अपनों को खोया BJP को फायदा हुआ. हमने सुरक्षा के सारे ऐतिहातन उपाय किए थे. मई 2013 में हमने पुलिस को सूचित किया था. महेंद्र कर्मा जैसे संवेदनशील सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति मौजूद थे हमारी परिवर्तन यात्रा को देखते हुए. BJP की मौजूदा सरकार ने सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की थी.
ये भी पढ़ें- Kanker: मंदिर की घंटी बजाई…फिर तिलक लगाकर बड़े तेवड़ा गांव में चर्च के लीडर ने हिंदू धर्म में की वापसी
असफलता को छिपाने के लिए आरोप लगाया गया – सुशील आनंद शुक्ला
सुशील आनंद शुक्ला ने आगे कहा कि अपनी असफलता को छिपाने के लिए घिनौना आरोप लगाया गया. हमने न्यायिक जांच की मांग की नहीं मानी गई. हमने SIT गठित कि लेकिन उसे रोकने की हमेशा कोशिश की गई बल्कि BJP ने हमेशा हमारी जांच को रोकने की कोशिश की. आज इनके पास जांच है, तो कर नहीं रहे.
