Vistaar NEWS

‘सैम पित्रोदा को पाकिस्तान में जाकर बस जाना चाहिए’, भाजपा सासंद बृजमोहन अग्रवाल बोले- DU इलेक्शन में राहुल गांधी को नकार दिया गया

BJP MP Brijmohan Agrawal (File Photo)

भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल(File Photo)

Brijmohan Agarwal: छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजधानी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा को अब पाकिस्तान में जाकर बस जाना चाहिए. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव में राहुल गांधी के जेन जेड के आह्वान को राष्ट्रभक्त युवाओं ने पूरी तरह से नकार दिया है.

‘भाजपा की जीत के बाद वोट चोरी का शिगूफा छोड़ देते हैं’

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, राहुल गांधी जब कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में जीतते हैं तो यहां उनके लिए वोट चोरी नहीं होता है. लेकिन देश में जहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन में भाजपा को जीत मिलती है तो ठीक उसके बाद ही राहुल गांधी वोट चोरी का अपना शिगूफा लेकर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का बेबुनियाद आरोप लगाने लगते हैं.’

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि समूचा देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और कुशल नेतृत्व से खुश होकर जगह-जगह भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा को अपना समर्थन देते हुए जिता रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव परिणाम इसका एक और सुनहरा उदाहरण है.

ये भी पढे़ं: CG News: कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों के प्रभार जिलों में हुआ फेरबदल, योजना समिति के अध्यक्षों की नई सूची जारी

भाजपा की छात्र इकाई ABVP ने 4 में से 3 सीटें जीतीं

दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद समेत 4 में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि देश की युवा पीढ़ी राष्ट्रभक्त है और वो राहुल गांधी के झांसे में आकर कभी भी बांग्लादेश और नेपाल के युवाओं की तरह सड़क पर नहीं उतरेगी. सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार सैम पित्रोदा विदेशी मानसिकता की एक गुलामी सोच है. उन्हें कभी भी देश से प्यार नहीं हो सकता इसलिए ही उनको पाकिस्तान और बांग्लादेश उनका दूसरा घर लगते हैं, लिहाजा सैम पित्रोदा को पाकिस्तान में ही जाकर बस जाना चाहिए.

Exit mobile version