CG News: बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘वोट चोरी’ को एक परमाणु बम बताया और ऐलान किया कि अब जल्द ही इसका ‘हाइड्रोजन बम’ भी सामने आएगा. इसके बाद सियासत शुरू हो गई. वहीं अब बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गाधी को ‘फुसकी’ बम बताया है.
बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी को बताया ‘फुसकी’ बम
राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है. उन्होंने ने राहुल गांधी को ‘फुसकी बम’ बताया है. फुसकी बम में ना आवाज होती है, ना रोशनी आती है. वो एक तरह से फ्यूज बम है. फ्यूज बम को खुद को एटम बम लगता है. वास्तव में वह फुसकी बम है.
‘हाइड्रोजन बम’ सामने आएगा – राहुल गांधी
बता दें कि बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पटना के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘वोट चोरी’ को एक परमाणु बम बताया और ऐलान किया कि अब जल्द ही इसका ‘हाइड्रोजन बम’ भी सामने आएगा. राहुल ने दावा किया कि इस बम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लोगों के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.
BJP के लोग अच्छी तरह सुन लें 👇
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
⦁ आपने 'वोट चोरी' का 'एटम बम' देख लिया
⦁ अब 'वोट चोरी' का 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है
: 'वोटर अधिकार यात्रा' में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍पटना, बिहार pic.twitter.com/HFIRdw5uBA
