BJP President Election: भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है. पार्टी की ओर से चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. 19 जनवरी को चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी और 20 जनवरी को नए अध्यक्ष के निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. इस चुनाव में छत्तीसगढ़ के 17 नेता शामिल होंगे. इनमें CM विष्णु देव साय, डिप्टी CM अरुण साव, गृह मंत्री विजय शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, लता उसेंडी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू समेत कई सांसद और विधायक शामिल हैं.
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव
भारतीय जनता पार्टी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 19 जनवरी 2026 से शुरू होगी. अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा 20 जनवरी को होगी. वर्तमान कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के ही निर्विरोध पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की पूरी उम्मीद है. इस चुनाव में छत्तीसगढ़ की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी, क्योंकि प्रदेश को इस बार पूर्ण भागीदारी का मौका मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ से 17 सदस्य जाएंगे दिल्ली
इस बार छत्तीसगढ़ में प्रदेश संगठन के चुनाव पूरे होने के कारण राष्ट्रीय परिषद के 17 सदस्य चुने गए हैं. ये सदस्य ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन में प्रस्तावक (प्रोपोजर) और समर्थक (सपोर्टर) की भूमिका निभाएंगे. इनमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, लता उसेंडी, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय, विजय बघेल, रूपकुमारी चौधरी, राज्यसभा सांसद देवेंद्र राजा प्रताप सिंह, विधायक विक्रम उसेंडी, पुन्नूलाल मोहिले, प्रदेश मंत्री दयालदास बघेल, केदार कश्यप, पूर्व विधायक ननकी राम कंवर और खूबचंद पारसा शामिल हैं.
ये सभी नेता नामांकन प्रक्रिया के दिन यानी 19 जनवरी या इससे एक दिन पहले 18 जनवरी को दिल्ली पहुंच जाएंगे. वे न केवल प्रस्तावक/समर्थक के रूप में हस्ताक्षर करेंगे, बल्कि यदि चुनाव हुआ तो मतदान का अधिकार भी प्राप्त करेंगे.
बता दें कि पिछली बार 2020 में जेपी नड्डा के चुनाव के समय छत्तीसगढ़ में संगठन चुनाव अधूरे होने के कारण प्रदेश को भागीदारी नहीं मिली थी. लेकिन इस बार प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सहित ये 17 सदस्य पूरी तरह शामिल होंगे. यह छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ा अवसर है, जहां प्रदेश के शीर्ष नेता दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
