BJP’s Training In Mainpat: छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और सांसदों का तीन दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही हैं. यहां छत्तीसगढ़ के 54 विधायक और 10 सांसद ट्रेनिंग लेंगे. उन्हें भाजपा और भाजपा की विचारधारा वाले संगठनों के नेता ट्रेनिंग देंगे. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम सात जुलाई से 9 जुलाई तक होगा, पूरी ट्रेनिंग आवासीय होगी.
होटल और रिजॉर्ट की बुकिंग हुई
विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मैनपाट में होटल और रिसॉर्ट की बुकिंग भी हो चुकी है. निजी सेक्टर के होटल और सभी रिजॉर्ट तीन दिनों के लिए बुक कर लिए गए हैं. इसके अलावा बत्ती समुदाय के अलग-अलग कमेटियों के द्वारा बनाया गया हाल भी बुक किया हुआ है. हालांकि अभी या तय नहीं हुआ है कि विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम किस भवन में होगा. हालांकि जानकारी के मुताबिक तिब्बती समुदाय के बने आधुनिक हाल में विधायकों को तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
आम आदमी तक पहुंच बनाने के लिए होगी ट्रेनिंग
विधायकों को तीन दिनों तक मिलने वाले प्रशिक्षण में सबसे पहले उन्हें आम जनता के बीच सीधे संवाद और सरकारी योजनाओं का आम आदमी तक पहुंचे हो सके इसके लिए काम करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा विधायकों को कब, कहां और किस मुद्दे पर क्या बोलना है. इसके बारे में भी सिखाया जाएगा, क्योंकि कई बार विधायक और सांसद बयान देकर फंस जाते हैं और इससे संगठन की किरकिरी होती है. विधायक और सांसदों को स्थानीय मुद्दों पर प्रमुखता से काम करने और चुनाव से पहले अपने क्षेत्र में किए गए वादों पर भी तेजी से काम करने के लिए बताया जायेगा. कुल मिलाकर भाजपा अपने सांसद और विधायकों को आने वाले चुनाव के लिए अभी से मांजने की कोशिश कर रही है. ट्रेनिंग में सांसदों विधायकों को मोदी सरकार के द्वारा मोदी गारंटी के तहत पूरे किए गए काम की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा. हालांकि इसी तरीके का प्रशिक्षण मध्य प्रदेश भाजपा ने भी अपने विधायकों और सांसदों को पचमढ़ी में दिया था.
ट्रेनिंग को लेकर नहीं दी गई आधिकारिक जानकारी
हालांकि अभी तक भाजपा की तरफ से ट्रेनिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है माना जा रहा है कि बहुत जल्द तीन दिनों तक दी जाने वाली ट्रेनिंग की पूरी डिटेल जानकारी भाजपा की तरफ से जारी की जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी ने मैनपाट को विधायकों और सांसदों को प्रशिक्षण देने के लिए इसलिए चुना हुआ है, क्योंकि बरसात के मौसम में मैनपाट की वादियां बेहद ही खूबसूरत हो जाती हैं. ऐसे में ट्रेनिंग के बीच विधायकों को मैनपाट के बेहतरीन मौसम का मजा लेने का भी वक्त मिलेगा. वहीं मैनपाट में कई पर्यटक साइट भी हैं. जहां पर सैलानी पहुंचते हैं, सबसे बड़ी बात है कि मानसून की पहली बारिश के बाद मैनपाट के पहाड़ और जंगल बेहद खूबसूरत हो जाते हैं.
सीनियर लीडर पहुंच रहे हैं मैनपाट
प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी के लिए भाजपा के बड़े सीनियर नेता लगातार मैनपाट पहुंच रहे हैं और तैयारी का जायजा लें रहें हैं. जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मैनपाट में विधायक सांसद और उनके पीएसओ ही रहेंगे क्योंकि मैनपाट में होटलों की कमी है.
ये भी पढ़ें: Raipur: सप्रे स्कूल के बाहर बच्चों को चर्च ले जाने का दबाव, तीन महिलाएं गिरफ्तार
