CG News: आज से छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होने जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे. वहीं सीएम विष्णु देव साय इसमें शामिल होने के लिए मैनपाट पहुंच चुके हैं. वहीं मंत्री-नेताओं में भी खूब उत्साह दिख रहा है.
BJP के प्रशिक्षण शिविर में सांसद-विधायकों में दिखा उत्साह
आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे. वहीं सीएम विष्णु देव साय इसमें शामिल होने के लिए मैनपाट पहुंच चुके हैं. वहीं मंत्री-नेताओं में भी खूब उत्साह दिख रहा है. BJP के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से पहले पार्टी नेताओं ने बायोडायवर्सिटी पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों ने आज मैनपाट पहुंचने के बाद सामूहिक रूप से पौधारोपण किया.
मैनपाट में BJP का प्रशिक्षण
सरगुजा जिले के मैनपाट में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले BJP के विधायक और सांसदों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर तीन दिनों तक होने वाले प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने निर्देश दिया है. जानें विधायकों और सांसदों के लिए क्या-क्या निर्देश जारी किए गए हैं.
ट्रेन से पहुंचे सीएम साय
बता दें ट्रेनिंग के दौरान हर दिन मैनपाट की खूबसूरत वादियों के बीच नेता योग भी करेंगे. इसके बाद उन्हें देसी नाश्ता दिया जाएगा. मैनपाट में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार रात ट्रेन से रायपुर से अंबिकापुर पहुंचे.
फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में रुकेंगे नड्डा-शाह और शिवराज
बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर खास तैयारियां की जा रही है, जहां शैला रिसार्ट-करमा रिसार्ट को पूरी तरह से नया रंग रूप दिया जा रहा है. फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नङ्गा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के रुकने की व्यवस्था की जा रही है. फरिस्ट रेस्ट हाउस को नया स्वरूप दिया जा रहा है. इसके लिए रायपुर भोपाल की बड़ी इवेंट कंपनियों को मैदान में उतारा गया है.
फुटू-कोचई पत्ता का चखेंगे स्वाद
व्हीआईपी नेताओं को सरगुजा के परम्परागत व्यंजन को चखने का अवसर मिलेगा। सरगुजा में लजीज व्यंजनों में शामिल फुटू, कोवई पत्ता की सब्जी, पुआ रोटी के साथ लकड़ा चटनी एवं पेज भात भी अतिथियों को परोसा जाएगा.
रायपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे सभा
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इस बार उनका दौरा खास तौर पर ‘किसान-जवान-संविधान सभा’ के लिए रखा गया है. इस सभा में वे किसानों, जवानों और संविधान से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलेंगे और भाजपा (BJP) सरकार पर निशाना साधेंगे.
