Black Out in Durg: आज देशभर के चुनिंदा शहरों में राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल का आयोजन हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को भी इस अभ्यास के लिए प्रमुख स्थल के रूप में चुना गया है. इसके तहत भिलाई में शाम 4 बजे पहले मॉकड्रिल किया गया. इसके बाद ब्लैकआउट हुआ.
दुर्ग में डिफेंस का मॉकड्रिल
दुर्ग में डिफेंस का मॉकड्रिल किया गया. जिसमें 4:00 बजे एयर स्ट्राइक होने का सायरन बजता है. उसके बाद एनडीआरएफ-टीआरएफ और पुलिस के जवान सूर्या मॉल के बाहर चौक पर लोगों को रोक देते हैं और उन्हें जमीन में बैठने और लेटने का निर्देश देते हैं सबको कान में उंगली डालकर बैठे हुए हैं.
इसके बाद सूर्या मॉल में एयर स्ट्राइक से काफी नुकसान हुआ, जिसको देखते हुए एनडीआरएफ और टीआरएफ की टीम मॉल के अंदर घुसी और जो घायल लोग थे उन्हें रिस्क किया गया इस दरमियान एयर स्ट्राइक से कई जगह आज भी लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर जैकेट पहनकर आग पर बड़े सावधानी से आंख पर काबू पाया गया और लगभग आधा घंटा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा माल के अंदर ब्लैक हॉट किया गया. मॉल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया और जो घायल थे, उन्हें एनडीआरएफ और टीआरएफ की टीम ने स्ट्रेचर पर लात कर एंबुलेंस के सारे तत्काल अस्पताल भेजा गया इस दरमियान एनडीआरएफ सहित कई सुरक्षा की टीम मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- CG Board Result: किसान के बेटे नमन ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में किया टॉप, CM साय ने फोन पर दी बधाई
ये भी पढ़ें- CG Board Result: कारपेंटर की बेटी ने रचा इतिहास, 10वीं बोर्ड में 98.33% के साथ आरती बनी टॉपर
सायरन बजते ही ब्लैकआउट हुआ दुर्ग
शाम लगभग 7.30 बजे से 7.42 बजे तक भिलाई के सेक्टर-1 और सेक्टर-9 क्षेत्र में ब्लैकआउट हुआ. ये ब्लैकआउट सिर्फ भिलाई सेक्टर और प्लांट क्षेत्र में हुआ. सायरन बजते के साथ मॉकड्रिल का दूसरा फेस शुरू हो गया.
