Vistaar NEWS

अब PRS पर ओटीपी जरूरी, तत्काल टिकट बुकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, SECR जोन की 6 ट्रेन से हुई शुरुआत

train

फाइल इमेज

CG News: रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने और तत्काल टिकट बुकिंग को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Passenger Reservation System) काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए अब वन टाइम पासवर्ड (One Time assword) को जरूरी कर दिया है. इससे यात्रियों को सुरक्षित टिकटिंग का लाभ मिल सकेगा.

फर्जी टिकट बुकिंग पर लगाम लगेगी

पहले काउंटर से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं होती थी. अब इसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल से चलने वाली ट्रेनों पर लागू कर दिया गया है. अब पीआरएस काउंटर से तत्काल बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर देना होगा. मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. जिसे एंटर करने के बाद ही टिकट बुक हो सकेगा. इस व्यवस्था को गुरुवार (18 दिसंबर) से ही लागू कर दिया गया है. इस सिस्टम के लागू होने के बाद फर्जी टिकट बुकिंग, बॉट्स के दुरुपयोग और अनऑथोराइज्ड एक्टिविटी पर लगाम लग सकेगी.

6 ट्रेनों पर व्यवस्था लागू

दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल से चलने वाली 6 ट्रेनों पर पहले ये व्यवस्था लागू कर दी गई है. इन ट्रेनों में ट्रेन नंबर 20423 – पातालकोट एक्सप्रेस (सिवनी-फरीदकोट), ट्रेन संख्या 12853 – अमरकंटक एक्सप्रेस (दुर्ग-भोपाल जंक्शन), ट्रेन नंबर 18234 – नर्मदा एक्सप्रेस (बिलासपुर जंक्शन- इंदौर), ट्रेन संख्या 19344- पंचवेली एक्सप्रेस (नैनपुर-इंदौर), ट्रेन संख्या 18241 – दुर्ग–अंबिकापुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18242 – अंबिकापुर–दुर्ग एक्सप्रेस शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: CG News: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर प्रदेश में कांग्रेस का हल्लाबोल, सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेता हुए शामिल

सभी मंडल में लागू होगी व्यवस्था

रेलवे प्रशासन ने सभी रेल मंडलों को इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं. SECR का कहना है कि इस सिस्टम के लागू होने के बाद यात्रियों के लिए तत्काल टिकटिंग व्यवस्था सुरक्षित, सरल और भरोसेमंद हो जाएगी. इसके साथ ही अन्य ट्रेनों के लिए भी ये लागू किया जाएगा.

Exit mobile version