Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में बेहतर होगी हवाई और रोड कनेक्टिविटी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर की अहम मांगें

agrawal

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

CG News: छत्तीसगढ़ के विकास और अंतरराष्ट्रीय पहचान के लक्ष्य को साकार करने के लिए रायपुर सांसद और BJP के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें उठाईं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद अग्रवाल

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण, निर्माण, सुधार और मजबूती से संबंधित विषयों पर चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया.

सड़क कनेक्टिविटी के लिए प्रमुख मांगें

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण से जुड़े लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान और अधोसंरचना विस्तार की मांग की. उनकी प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं-

ये भी पढ़ें-CM विष्णु देव साय का अनोखा अंदाज, अछोटी गांव में पानी से की भवन की तराई, मुरमुंदा में भी लगाई चौपाल

हवाई कनेक्टिविटी को लेकर मांगें

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कस्टम, इमिग्रेशन ऑफिस, कार्गो हब और नाइट पार्किंग सुविधा शुरू करने पर जोर दिया. इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के विस्तार और पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली रोकने की बात उठाई.

सासंद अग्रवाल ने जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का विस्तार, नाइट लैंडिंग सुविधा और बेहतर एयर कनेक्टिविटी की आवश्यकता को भी रेखांकित किया.

Exit mobile version