Vistaar NEWS

फिर फूटा लेटर बम! बृजमोहन अग्रवाल ने आबकारी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर लिखा पत्र, कहा- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं

CG News

सांसद बृजमोहन अग्रवाल

CG News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर आबकारी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर पत्र लिखा है. सांसद ने व्यापम की अध्यक्ष रेणु पिल्लई को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है.

आरक्षक भर्ती परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी से परेशानी

दरअसल छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर इस बार तकनीकी गड़बड़ी ने बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को मुश्किल में डाल दिया है. 4 जून से 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चली, जिसमें कई युवाओं ने समय पर परीक्षा शुल्क तो भर दिया, लेकिन व्यापम के सर्वर एरर की वजह से उनका फॉर्म सबमिट नहीं हो पाया. जिसके चलते अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है.

बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा पत्र

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आबकारी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर पत्र लिखा है. सांसद ने व्यापम की अध्यक्ष रेणु पिल्लई को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि युवाओं के भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

Exit mobile version