Vistaar NEWS

Chhattisgarh में फिर फूटा लेटर बम, बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी ही सरकार को लिखी चिट्ठी, कर दी ये मांग

CG News

सांसद बृजमोहन अग्रवाल

CG News: रायपुर सांसद ने एक बार फिर अपने ही सरकार को चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के एकमात्र शासकीय हृदय रोग संस्थान एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट, मेकाहारा रायपुर में बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी की सेवाएं लंबे समय से बंद होने को लेकर CM विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर इन सेवाओं को तत्काल बहाल करने की मांग की है.

बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी ही सरकार को लिखी चिट्ठी

सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपने ही सरकार को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने लेटर में लिखा कि यह अत्यंत दुःख का विषय है, कि समय-समय पर निर्देश और प्रयासों के बावजूद इस महत्वपूर्ण संस्थान में सर्जरी की सेवाएं बंद पड़ी हैं. जिसके कारण प्रदेश की गरीब जनता जीवनरक्षक उपचार से वंचित रह रही है और निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होने को मजबूर है.

सरकारी अस्पताल की दुर्दशा को लेकर उठाई आवाज

उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वशासी परिषद की बैठकों सहित कई मंचों पर इस गंभीर विषय की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया था, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते आज भी मरीजों को केवल तारीख पर तारीख दी जा रही है। कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ गरीब परिवार इलाज के लिए अपना सब कुछ बेच देने को विवश हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर अविलंब निर्णय लिया जाए, ताकि मेकाहारा रायपुर स्थित कार्डियक इंस्टिट्यूट में गरीब जनता को आवश्यक सर्जरी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और उन्हें जीवनदान मिल सके.

अपराध और पुलिस भर्ती को लेकर पहले भी लिखी थी चिट्ठी

इसके पहले भी बृजमोहन ने राजधानी में बढ़ते अपराध, ट्रैफिक और पुलिस भर्ती को लेकर अपने ही सरकार को पत्र लिखा था. उन्होंने CM विष्णु देव साय से जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग में खाली पदों पर तत्काल भर्ती की मांग की थी. साथ ही राजधानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल स्वीकृत करने की भी आवश्यकता जताई थी.

Exit mobile version