Vistaar NEWS

बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी ही सरकार को लिखा पत्र, अपराध और ट्रैफिक समेत पुलिस भर्ती को लेकर की मांग

CG News

सांसद बृजमोहन अग्रवाल

CG News: रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी में बढ़ते अपराध, ट्रैफिक और पुलिस भर्ती को लेकर अपने ही सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने CM विष्णु देव साय से जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग में खाली पदों पर तत्काल भर्ती की मांग की है. साथ ही राजधानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल स्वीकृत करने की भी आवश्यकता जताई है.

बृजमोहन अग्रवाल ने CM साय को लिखा पत्र

सांसद अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि राजधानी रायपुर की जनसंख्या आज 16 लाख से अधिक हो चुकी है, वहीं रायपुर, बिरगांव, माना, मंदिरहसौद जैसे नगरीय क्षेत्रों को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 30 लाख से ऊपर पहुंचता है. साथ ही लगातार हो रहे वीवीआईपी मूवमेंट, साइबर अपराधों में वृद्धि और बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण पुलिस बल पर अत्यधिक भार पड़ा है.

ये भी पढ़ें- Raipur: नगर निगम की बड़ी लापरवाही, सिवरेज गड्ढे में डूबे 3 बच्चे, 1 की हुई मौत

पुलिस के 796 रिक्त पदों के लिए की भर्ती की मांग

वर्तमान में रायपुर जिले में 3805 पुलिस पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 796 पद रिक्त हैं. आरक्षकों के 2738 स्वीकृत पदों के विरुद्ध केवल 2007 पद ही भरे हुए हैं, जिससे आमजन को असुविधा और पुलिस बल को कार्य संचालन में कठिनाई हो रही है.

वहीं सांसद ने कहा कि रायपुर जिले में रिक्त पुलिस पदों की शीघ्र भर्ती कराई जाए तथा राजधानी के बढ़ते स्वरूप के अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल की स्वीकृति दी जाए, ताकि अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और आम नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावी बनाया जा सके.

सरकार में आपसी तालमेल में कमी – अमरजीत भगत

बृजमोहन अग्रवाल के पत्र को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने लेटर बम बताया, उन्होंने कहा कि सरकार में आपसी तालमेल में कमी दिख रही हैं. यही वजह है सांसद को पत्र लिखना पड़ रहा है.

Exit mobile version