Vistaar NEWS

CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक आज, धान खरीदी, पुलिस कमिश्नरी समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Chhattisgarh

साय कैबिनेट

CG Cabinet Meeting: आज CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक नया रायपुर स्थित मंत्रालय में सुबह 11 बजे आयोजित की जानी थी, लेकिन अब इसे मुख्यमंत्री हाउस में सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा.

साय कैबिनेट की बैठक आज, धान खरीदी, पुलिस कमिश्नरी पर चर्चा संभव

इस बैठक में मुख्य चर्चा का विषय रायपुर पुलिस कमिश्नर के क्षेत्र में विस्तार करने से संबंधित है. नवा रायपुर ग्रामीण के कुछ हिस्सों को पुलिस कमिश्नर के एरिया में शामिल कर उसे और मजबूत बनाने की योजना तैयार है. सरकार ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है और माना जा रहा है कि बैठक में इस प्रस्ताव को पारित कर दिया जाएगा.

इसके अलावा राज्यपाल के भाषण के प्रारूप को मंजूरी दी जाएगी. वहीं CM साय धान खरीदी की भी समीक्षा करेंगे, इसके अलावा अन्य विभागों के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.

Exit mobile version