Vistaar NEWS

‘सरकार बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही’, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बोलीं- एक हजार से छोटी-छोटी जरूरतें पूरी होती हैं

Cabinet Minister Laxmi Rajwada had a special conversation with Vistara News.

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़ा ने विस्तार न्यूज़ से खास बातचीत की.

Vistaar Sthapana Utsav 2025: छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है कि इस सरकार को बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा, ‘हमारे मेनिफेस्टो में महिलाओं को एक हजार रुपये महीने देना शामिल था. इस एक हजार से महिलाओं की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी होती हैं. जब हम महिलाओं से मिलते हैं तो उनकी खुशी हमको दिखाई देती है.’

महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये महीने उनके एकाउंट में भेजती है.

‘जब सख्ती की जरूरत होती हो तो सख्ती करनी पड़ती है’

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि समय के मुताबिक फैसले लेने पड़ते हैं. उन्होंने कहा, ‘अधिकतर सभी महिलाएं गृहणी की भूमिका निभाती हैं. ये आप लोगों का बड़प्पन है कि मुझे संस्कारी बहू का दर्जा देते हैं. रही बात फैसला लेने की तो घर में मैं अपनी भूमिका निभाती हूं. बाकी जो दायित्व मिला है, उसको निभाती हूं. अपने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मुझे प्रेरणा मिली है. मुझे जब नमृता दिखाने की जरूरत पड़ती है, तो नमृता दिखाते हैं. अगर सख्ती की जरूरत पड़ती है तो सख्ती भी दिखानी पड़ती है.

ये भी पढ़ें: ‘पहलगाम आतंकी हमला पाक प्रायोजित था’, CM साय बोले- आतंकियों और पाकिस्तान को सबक सिखाकर रहेंगे

Exit mobile version