डिलेश्वर देवांगन (बालोद)
Balod: बालोद जिले में विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. जहां भालू की मौत और संदिग्ध रूप से दफनाने के मामले में विस्तार न्यूज की पड़ताल और खुलासे के बाद में एक तरफ जहां डिप्टी रेंजर सहित तीन वन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया तो अब 2 कर्मचारियों पर मामला दर्ज भी किया गया है.
भालू के अंगों से छेड़छाड़, 2 आरोपियों पर मामला दर्ज
वहीं दूसरी तरफ भालू के अंगों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में सुरक्षा श्रमिक कीर्तन कुंजाम और अग्नि प्रहरी इंद्रराज के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने बागी नेता आकाश तिवारी को बनाया नेता प्रतिपक्ष, BJP ने ली चुटकी, बोली- ये इनके झगड़े का परिणाम
भालू की मौत और लाश दफनाने के मामले में खुलासा
दरअसल फरवरी माह में एक भालू की मौत के बाद बगैर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए उसकी लाश को गुपचुप तरीके से दफना दिया गया था. जिसकी तस्वीर विस्तार में उसके पास पहुंचते ही विस्तार ने पड़ताल कर भालू की लाश को दफनाएं जाने वाले स्थान को खोज निकाला. फिर वन विभाग के अफसर और पशु चिकित्सा विभाग की मौजूदगी में भालू की लाश को बाहर निकल गया जहां पर भालू के चारों पंजे शरीर से अलग दिखे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने बागी नेता आकाश तिवारी को बनाया नेता प्रतिपक्ष, BJP ने ली चुटकी, बोली- ये इनके झगड़े का परिणाम
पहले तीन कर्मचारियों को किया निलंबित
घटना की पुष्टि होने के बाद तीन कर्मचारियों के निलंबित कर दिया गया था और जांच की जा रही थी जांच में यह सामने आया कि भालू के पंजे को शरीर से काटकर अलग किया गया है और उसके गुप्तांग के साथ भी छेड़छाड़ हुई है मामले में दोषी श्रमिक कीर्तन कुंजाम और अग्नि प्रहरी इंद्रराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
