Vistaar NEWS

CBSE CTET 2026: रायपुर समेत 132 केंद्रों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, डेट हुआ जारी

CBSE CTET 2026

रायपुर सहित 132 केंद्रों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

CBSE CTET 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 21वां संस्करण 8 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए रायपुर समेत देश भर के 132 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी और 20 भाषाओं में उपलब्ध होगी. 

रायपुर सहित 132 केंद्रों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 8 फरवरी, 2026 (रविवार) को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का 21वां संस्करण (पेपर- I और पेपर- II) आयोजित करेगा. यह परीक्षा देश भर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स CTET परीक्षा 2025 से संबंधित ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 

कैसा होगा एग्जाम?

CTET परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है. परीक्षा 150-150 (दोनों पेपर में 300 नंबर) अंकों की होती हैं, जिनमें प्रत्येक सवाल एक अंक का होता है. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. परीक्षा की अविध 2.5 घंटे (प्रत्येक) है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए सीटीईटी इंफॉर्मेशन बुलेटिन को ध्यान से पढ़ें.

ये भी पढ़ें- CG News: 9 घंटे में ही रायपुर BJP SC मोर्चा की जिलाध्यक्ष सावित्री जगत की नियुक्ति निरस्त, कहा – गलती से हुआ था

क्या है CTET परीक्षा? 

शिक्षा मंत्रालय की ओर से CBSE द्वारा CTET परीक्षा आयोजित की जाती है. यह स्कूलों में क्लास 1 से लेकर 8 तक पढ़ाने के लिए अनिवार्य योग्यता परीक्षा है. यह एक तरह की राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जिसके जरिए शिक्षकों की योग्यता का मूल्यांकन किया जाता है. 

Exit mobile version