Vistaar NEWS

CG News: अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नहीं होगी परेशानी, इस शहर में बनेगा सबसे बड़ा नालंदा परिसर, 34 सेंट्रल लाइब्रेरी को मंजूरी

cg_nalanda_parisar

छत्तीसगढ़ में 34 नए नालंदा परिसर

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का माहौल देने के लिए प्रदेशभर में 34 नए नालंदा परिसर बनाने जा रही है. इनमें से कई परिसर दूरस्थ और वनांचल क्षेत्रों जैसे सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर, चिरमिरी, कुनकुरी, जशपुर, बलरामपुर और पेंड्रा में भी स्थापित होंगे. ये सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन युवाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई की सुविधाओं के साथ आधुनिक माहौल प्रदान करेंगे.

34 नए नालंदा परिसर

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पिछले दो वर्षों में 34 नालंदा परिसरों के लिए 237 करोड़ 57 लाख 95 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं. चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 17 नगरीय निकायों में 18 परिसरों के लिए 125 करोड़ 88 लाख रुपए और वर्ष 2024-25 में 15 परिसरों के लिए 111 करोड़ 70 लाख रुपए मंजूर किए गए. इनमें से 11 परिसरों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण एजेंसियों को कार्यादेश भी जारी किए जा चुके हैं.

जानें कहां-कहां खुलेंगी सेंट्रल लाइब्रेरी?

प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल देने हेतु 10 नगरीय निकायों में 500 सीटर और 22 शहरों में 250 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी बनाई जाएंगी. दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर, जगदलपुर, बिलासपुर, भिलाई, जशपुर, लोरमी और गरियाबंद में 500 सीटर लाइब्रेरी बनेंगी, जबकि धमतरी, चिरमिरी, कवर्धा, जांजगीर-नैला, बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कांकेर, नारायणपुर, बलरामपुर, मुंगेली, खैरागढ़, सक्ती, पेंड्रा, सारंगढ़, सूरजपुर, बैकुंठपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कुनकुरी, बसना और अंबागढ़-चौकी में 250 सीटर लाइब्रेरी स्थापित होंगी.

ये भी पढ़ें- Photos: गृह मंत्री विजय शर्मा ने आत्मसमर्पित महिला नक्सली और दंतेश्वरी फाइटर संग मनाया रक्षाबंधन, शहीद भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें

रायगढ़ में सबसे बड़ा नालंदा परिसर

रायगढ़ में सीएसआर फंडिंग से 700 सीटर का प्रदेश का सबसे बड़ा नालंदा परिसर तैयार किया जा रहा है. इसके लिए रायगढ़ नगर निगम और एनटीपीसी के बीच 42 करोड़ 56 लाख रुपये का करार हुआ है. वहीं, राजधानी रायपुर में फिलहाल तीन सेंट्रल लाइब्रेरी संचालित हैं – 1000 सीटर नालंदा परिसर-सह-ऑक्सी रीडिंग जोन, 800 सीटर तक्षशिला सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-स्मार्ट रीडिंग जोन और 500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी. यहां पिछले पांच वर्षों में पढ़ाई करने वाले 400 युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. रायपुर में जल्द ही 1000 सीटर और 500 सीटर दो नई लाइब्रेरी का निर्माण भी शुरू होगा.

Exit mobile version