CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही शुरू पूरी हो गई. सदन की कार्यवाही को 17 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया है. प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष ने भारतमाला परियोजना में मुआवजे का मामला उठाया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री टंकराम वर्मा और केदार कश्यप के विभागों से जुड़े सवालों पर होगी चर्चा. भाजपा विधायक अनुज शर्मा ई-वे बिल जांच के नाम पर हो रही अवैध वसूली का मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उठाएंगे. विधायक ओंकार साहू धमतरी जिले में अवैध प्लॉटिंग का मामला सदन में उठाएंगे. छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन विधेयक सहित विभिन्न विधेयकों को पटल पर रखा जाएगा. मंत्री रामविचार नेताम के विभागों से जुड़ी बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज –
बजट सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही पूरी, 17 तक कार्यवाही स्थगित
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही पूरी हो गई. सदन की कार्यवाही को 17 मार्च सोमवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा के बाद होली का आयोजन किया गया है.
बस्तर पंडुम 2025 के प्रतीक चिन्ह का CM साय ने किया विमोचन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर पंडुम 2025 के प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया. विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं इसके अलावा विकासखंड, जिला स्तर और फिर संभाग स्तर पर आयोजन होगा. डेढ़ लाख से अधिक बस्तरवासी कार्यक्रम मिलेंगे हिस्सा. बस्तर और आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने सरकार की पहल है.
मंत्री रामविचार नेताम के विभाग की मांगों पर चर्चा शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन वित्तीय वर्ष 2025-2026 की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हुई. मंत्री रामविचार नेताम के विभाग की मांगों पर, ST, SC, OBC विभागों के अनुदान मांग समेत कृषि और कृषि अनुसंधान के अनुदान मांग पर भी चर्चा शुरू हुई. विपक्ष ने अनुदान मांगों पर कटौती प्रस्ताव लाया. विपक्ष की ओर से विधायक व्यास कश्यप ने चर्चा की शुरूआत की.
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने उठाया केलो प्रोजेक्ट में भू-अर्जन का मुद्दा
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सदन में केलो प्रोजेक्ट में भू-अर्जन का मुद्दा उठाया. उन्होंने मंत्री के अलग अलग जवाब पर सदन में आपत्ति की. केलो प्रोजेक्ट की पूर्णता को लेकर सदन में सवाल पूछा.
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि जानकारी योजना 80% पूरा है, प्रोजेक्ट में 23 प्रकरण लंबित होने के अलग अलग कारण हैं.
वहीं भूपेश बघेल ने प्रोजेक्ट में जमीनों की अफरातफरी का आरोप लगाया. सदन की समिति से मामले की जांच कराने की बात कही
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा विभागीय रुप से जांच कराई जाएगी. भूपेश बघेल ने कहा सदन की समिति से जांच होनी चाहिए. सदन की समिति से जांच कराने की मांग को लेकर हंगामा किया. सदन में विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की. जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष के सदस्यों ने बहिर्गमन किया.
कांग्रेस की सरकार ने तो CBI को बैन किया था – CM विष्णुदेव साय
वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जांच में कहीं हीलाहवाला नहीं किया जाएगा. कांग्रेस की सरकार ने तो CBI को बैन किया था. नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों की समिति बनाकर जांच की मांग की. इसे लेकर विपक्ष तीखी नोंकझोंक हुई.
भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी, चरणदास महंत ने CBI जांच की मांग की
भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा – यह बड़ी गड़बड़ी है कई लोग मिले हुए हैं. राजनीतिक दलों के लोग भी मिले हो सकते हैं. इसकी CBI से जांच होने चाहिए. भारतमाला परियोजना में गड़बड़ी का मामला है. विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा ने सदन में गड़बड़ी स्वीकार की. उन्होंने कहा कि- भारतमाला परियोजना में गड़बड़ी हुई है. अधिसूचना के बाद रकबे का टुकड़ा किया गया. अधिकृत भूमि का दोबारा भू अर्जन किया गया. ट्रस्ट के बदले ट्रस्ट के व्यक्ति को मुआवजा मिल गया. डिप्टी कलेक्टर, SDM, तहसीलदार, पटवारी पर कार्रवाई की गई है.
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर FIR दर्ज कर जेल भेज दिया जाए. निलंबन ऐसी प्रक्रिया है जिससे दोषी जल्द बच जाते हैं. निलंबन से लौटने के बाद फिर अधिकारी उसी हिसाब से काम करते हैं. मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है मामले की सीबीआई जांच की मांग स्वीकार कर लें.
प्रश्नकाल में विपक्ष ने फिर उठाया भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन में फिर भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने 32 प्लॉटों को 247 टुकड़ों में बांटे जाने को लेकर सवाल पूछा. वहीं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कलेक्टर रायपुर के जांच प्रतिवेदन में जानकारी आई. नायकबांधा में 13 खसरों को 53 प्लॉटों में बांटा गया है. फर्जी नामांतरण से शासन को क्षति होना पाया गया है मामले में नायब तहसीलदार, 3 पटवारी निलंबित किए गए. तत्कालीन तहसीलदार अभनपुर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
CG Assembly Budget Session Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू
छत्तीसगढ़ बजट सत्र का आज 12वां दिन हैं, वहीं प्रश्नकाल के साथ बजट की कार्यवाही शुरू हुई.
