CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन की कार्यवाही हुई. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई. पूर्व CM भूपेश बघेल ने सदन में धान उठाव और चावल जमा करने का मुद्दा उठाया. इसे लेकर सरकार पर सवाल दागे. जिसका मंत्री दयालदास बघेल ने जवाब दिया. वहीं सदन में महतारी वंदन योजना में लोगों को लाभ नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. और सदन से वॉकआउट कर दिया. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-
ED की कार्रवाई को लेकर सीएम साय पर साधा निशाना
ED कार्रवाई पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि कई लोग जेल के अंदर है, कई लोग जेल जाने वाले हैं. CM के बयान पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि CM का बयान स्पष्ट करता है, उन्होंने नक्शा बना लिया है. किनको और कितने नंबर में अंदर करना है. किस समय और किनको अंदर बाहर करना है.
अमन साव पर बोले महंत- हमने समझ लिया था, इसको आधे रास्ते में मारेंगे
गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि पता चला अमन साव को रात में ले जा रहे हैं. तभी हमने समझ लिया था. इसको आधे रास्ते में मारेंगे. एनकाउंटर होगा मैंने मान लिया था. उन्होंने अमन साहू को समाज का कोढ़ बताया. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा गैंगस्टर था. मारा गया सरकार की नाकामियां भी है.
सामाजिक दृष्टि से लोग चाहते थे, ऐसे लोगों को समाज में जिंदा नहीं रहना चाहिए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR, चरणदास महंत बोले- हम आक्रोश व्यक्त करेंगे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज होने के मामले में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि गिरफ्तारी हो रही है तो सामान्य व्यवस्था है. हम आक्रोश व्यक्त करेंगे, हमने आक्रोश व्यक्त किया. हमने गाड़ी में धक्कामुक्की की. यह सामान्य आक्रोश है.
महतारी वंदन योजना पर चरणदास महंत ने उठाए सवाल
महतारी वंदन योजना पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 4 हजार महिलाओं को महतारी बंधन का पैसा नहीं मिल रहा है. महतारी वंदन योजना के नाम से चुनाव जीते हैं. महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ नहीं हो रहा है एक ही क्षेत्र में 4000 महिलाओं को लाभ नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. लाखों लोगों को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
विजय शर्मा से सवाल पूछा तो ईडी मेरे घर पहुंच गई – भूपेश बघेल
ED की कार्रवाई पर भूपेश बघेल ने निशाना साधा, उन्होंने कहा कि 2020 झारखंड चुनाव से जांच की शुरुआत हुई थी. दूसरे राज्यों में जब भी दौरा हुआ तब-तब ईडी के छापे पड़े हैं. 5 साल से ईडी केवल जांच कर रही है. जांच की नियत यह है कि बदनाम करना और प्रताड़ित करना है. सालभर जांच कर के ED को कोर्ट में भेजना चाहिए. जांच की कोई सीमा है कि नहीं, पता नहीं. सेंट्रल एजेंसी को केस देने का मतलब केस खींचते रहो. बदनाम करने के उद्देश्य से सब कुछ किया गया है. उन्होंने कहा कि विजय शर्मा से सवाल पूछा तो ईडी मेरे घर पहुंच गई.
CG Assembly Budget Session Live: सदन में महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष का हंगामा
महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राहियों के जवाब पर विपक्ष का हंगामा
विपक्ष मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर किया वॉकआउट
CG Assembly Budget Session Live: स्थगन प्रस्ताव स्वीकार नहीं होने पर सदन में हंगामा
विपक्ष के विधायक कर रहे सदन में नारेबाज़ी
गर्भगृह में पहुँचकर विपक्ष के विधायक कर रहे नारेबाज़ी
सेंट्रल पूल में धान उपार्जन को लेकर लाया गया था स्थगन प्रस्ताव
CG Assembly Budget Session Live: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने लाया स्थगन प्रस्ताव
सेंट्रल पूल में धान उपार्जन को लेकर लाया गया स्थगन प्रस्ताव.
नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
पंजाब में डबल इंजन की सरकार नहीं है.
उसके बाद भी पंजाब का सेंट्रल पूल में किया ज़्यादा है.
ऐसे में छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है.
अगर सेंट्रल पूल में कोटा नहीं बढ़ता तो सरकार को घाटा उठाना पड़ेगा.
राज्य सरकार को 8 हजार करोड़ रुपए का घाटा होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
डबल इंजन की सरकार कहते है पर हमारा धान नहीं लिया जा रहा है.
उभरते हुए राज्य के साथ भेदभाव क्यों.
मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा
70 लाख टन धान उपार्जन की अनुमति दी गई है.
FCI और नागरिक आपूर्ति निगम में 83.34 लाख टन चावल का उपार्जन किया जाना है.
राज्य सरकार द्वारा धान के निराकरण के लिए 40 लाख मीट्रिक टन धान की नीलामी का निर्णय लिया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा स्वीकार किया गया.
सरकार ने स्वयं स्वीकार कर लिया है.
यह मामला पूरे प्रदेश से जुड़ा हुआ है.
प्रस्ताव को ग्राह्य कर चर्चा करवाएं.
आसंदी ने स्थगन प्रस्ताव को किया अग्राह्य.
स्थगन प्रस्ताव के बाद सदन में नारेबाज़ी.
विपक्ष के विधायक गर्भगृह में पहुँच कर रहे नारेबाज़ी.
CG Assembly Budget Session Live: पूर्व CM भूपेश बघेल ने उठाया धान उठाव और चावल जमा करने का मुद्दा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान का उठाव और चावल जमा करने का मुद्दा उठाया
खरीफ वर्ष 2024- 25 में केंद्रीय पुल
69.72 लाख मीट्रिक टन चावल जमा करने का लक्ष्य
लक्ष्य के बदले अब तक 9 लाख मीट्रिक टन जावल जमा किया गया
भूपेश बघेल ने अतिरिक्त धान/चावल के इस्तेमाल का प्रश्न उठाया
खाद्यमंत्री दयालदास बघेल का जवाब – सरकार जल्द निर्णय लेगी
अजय चंद्राकर ने कहा – पिछली सरकार जो व्यवस्था करती थी वहीं यह सरकार भी करेगी
77.63 लाख मीट्रिक टन 5.29 चावल जमा होना शेष है
CG Assembly Budget Session Live: जनगणना को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा सवाल
विधायक अजय चंद्राकर ने महिला बाल विकास विभाग से किया सवाल जनगणना आखिर कब होगी ?
दिव्यांगजन के बारे में , आखिर कब होगी सर्वे ? सर्वे की कोई नियम है क्या कितनी अवधि में होगा ? दिव्यांगजन का सर्वे किस पद्धति से होता है ?
मंत्री राजवाड़े : 2011 में भारत सरकार सर्वे की टीम आयी हुई थी, एक एजेंसीय का चयन किया गया जिसमे खुली निविदा के माध्यम से सर्वे हुआ है…
अजय चंद्राकर : पात्रता अनुसार पात्रता के अनुसार शत प्रतिशत लाभ मिले इसके लिए क्या योजनाएं हैं ?
मंत्री : दिव्यांगजन 6 लाख 9 हज़ार 37 दिव्यांगजन को इसका लाभ मिल रहा है… इसमें और कुछ लोग भी होंगे तो इस पर जांच करवा कर उसको भी शामिल किया जाएगा….
CG Assembly Budget Session Live: विधानसभा बजट सत्र का 11वां दिन, सदन की कार्यवाही शुरू
प्रश्नकाल से शुरू हुई सदन की कार्यवाही
BJP विधायक अजय चंद्राकर के प्रश्न से हुई प्रश्नकाल की शुरुआत
