CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन की कार्यवाही पूरी हो चुकी है. सदन शुरू होते ही विधायक धर्मजीत सिंह ने बिलासपुर में अनुकंपा नियुक्ति का मुद्दा उठाया. वहीं विपक्ष ने पीएम आवास को लेकर जमकर हंगामा किया. जानकारी नहीं मिलने पर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. वहीं सदन की कार्यवाही 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के नौवें दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-
CG Assembly Budget Session Live: सदन की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित
सदन की कार्यवाही पूरी
विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही 10 मार्च तक के लिए स्थगित
CG Assembly Budget Session Live: गेड़ी चढ़ने पर प्रदेश में सियासत गर्म
डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
पिछले 5 सालों में ना सड़कों का सुधार हुआ ना नई सड़क बने
पूर्व मुख्यमंत्री गेड़ी का खूब प्रचार करते थे
क्योंकि उन्हें मालूम था मैं सड़क बनाऊंगा नहीं?
गांव में पक्की सड़क नहीं होते थे कीचड़ से बचने लोग गेड़ी चढ़ते थे
डिप्टी सीएम के बयान पर कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का पलटवार
ये छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान है
उप मुख्यमंत्री अरुण साव जो अपने आप को छत्तीसगढ़िया समझते हैं वह छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान कर रहे हैं
बीजेपी का रही है कि भूपेश बघेल गेड़ी चढ़ते थे तो यह हमारी संस्कृति है
CG Assembly Budget Session Live: धरमलाल कौशिक ने किसानों के लिए की बैंक/ATM बढ़ाने की मांग
विधानसभा का बजट सत्र जारी
अनुदान मांगों पर चर्चा जारी
विधायक धरमलाल कौशिक बोले –
बिल्हा में किसानों के लिए बैंक/ATM बढ़ाने की मांग
किसानों की हालत पहले हमने देखी है, ब्याज पर कर्ज लिया करते थे
सरकार बनने के बाद में आज अल्पकालीन ऋण बिना ब्याज के देना सफलता को दर्शाता है
किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण लेकर भी किसान उसे चुका देते हैं
किसानों की आर्थिक स्थिति को बदलने वाली सरकार हमारी सरकार है
CG Assembly Budget Session Live: पीएम आवास मामले में सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उठाया ग्रामीण आवास का मुद्दा
पीएम ग्रामीण आवास को लेकर मांगी वर्षवार जिलेवार जानकारी
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वर्ष 2016 से 25 तक जनवरी से दिसम्बर तक जानकारी चाही गई है…वित्तीय वर्ष के आधार पर जानकारी दी गई है….
भूपेश बघेल ने कहा – आपने आंकड़े में कहा कि 18 लाख आवास दिए लेकिन आपने जानकारी में पिछले सरकार के कामो को छुपाया है….
विजय शर्मा ने कहा – आंकड़े के हिसाब से मोदी जी की तीसरे कार्यकाल में 32 लाख आवास दिए उसमे 16 राज्यो को पीएम आवास देने की जरूरत नही पड़ी….भूपेश जी अपने सरकार के दौरान काम की बात कर रहे है….लेकिन कितना काम किया गया यह भी बताना चाहिए था….अभी पीएम मोदी जी ने छग 8 लाख आवास दिए है….
पूर्व सीएम ने जताई आपत्ति….मंत्री जी भाषण दे रहे है…आवास योजना , आवास प्लस , सर प्लस में कितना आवास है….2011 की गणना के हिसाब से….
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा -पीएम आवास और मुख्यमंत्री आवास को लेकर जो कहा गया उसको मिलाकर 18 लाख आवास होते है….
विपक्ष ने आरोप लगाया – पीएम आवास में सरकार कर रही गड़बड़ी…
विपक्ष ने शुरू की नारेबाजी, सदन से किया वॉकआउट
CG Assembly Budget Session Live: CGMSC के द्वारा रिएजेंट खरीदी का मामला सदन में गूंजा,
रिएजेंट खरीदी की मांग पत्र से लेकर राशि और सप्लाई के दिनों का मामला सदन में उठा,
स्वास्थ्य मंत्री ने 453 करोड़ रुपए की रिएजेंट की खरीदी की जानकारी दी,
विभाग की ओर से प्रश्नकर्ता अजय चंद्राकर को 792 और 495 पन्नों की जानकारी उपलब्ध कराई गई,
मोक्षित कॉर्पोरेशन से हुए खरीदी के बदले 338 करोड़ रुपए का भुगतान रोका गया,
मोक्षित कॉर्पोरेशन से खरीदी में तीन प्रकार की अनियमितता पाई गई – स्वास्थ्य मंत्री,
मांग और बजट से अधिक राशि की खरीदी की गई – स्वास्थ्य मंत्री,
मोक्षित कॉर्पोरेशन से 385 करोड़ रुपए की खरीदी की गई,
विभागीय जांच करने वाले अधिकारी ही गड़बड़ी में मिले थे – स्वास्थ्य मंत्री,
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और अजय चंद्राकर के बीच हुआ हॉट टॉक,
विभागीय जांच रिपोर्ट में विभागीय अधिकारी ही दोषी पाए गए,
विभाग के 02 बड़े अधिकारी सहित कुल 15 अधिकारियों की मिलीभगत पाई है,
मोक्षित कॉर्पोरेशन सहित अधिकारियों के नाम EOW को भेजा गया है,
खरीदी दर को आठ-दस गुना बढ़ा कर खरीदी की गई – स्वास्थ्य मंत्री,
सप्लायर को EOW ने जेल में डाला है,
विभाग ने सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए NOC जारी किया है,
CG Assembly Budget Session Live: सदन में उठा शहीद निलेश पांडे की पत्नी की नियुक्ति का मामला
शहीद निलेश पांडे की पत्नी की नियुक्ति का मामला
कल्पना पांडे को SI बनाने कैबिनेट में जाएगा प्रकरण
गृह मंत्री विजय शर्मा ने सदन में की घोषणा
धर्मजित सिंह के सवाल पर मंत्री ने की घोषणा
2013 में कल्पना पांडे को मिली थी कांस्टेबल की नौकरी
CG Assembly Budget Session Live: प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई सदन की कार्यवाही
बिलासपुर जिले में अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर विधायक धर्मजीत सिंह ने किया सवाल
CG Assembly Budget Session Live: विधानसभा बजट सत्र के 9वें दिन की कार्यवाही शुरू
विधानसभा बजट सत्र का 9वां दिन
सदन की कार्यवाही शुरू
