Vistaar NEWS

CG Assembly Monsoon Session: सदन में गूंजा राजस्व निरीक्षक भर्ती और DAP का मुद्दा, विपक्ष का जमकर हंगामा, जानें कैसी रही पहले दिन की कार्यवाही

congress_protest

गांधी प्रतिमा के पास विपक्ष के विधायकों का विरोध प्रदर्शन

CG Assembly Monsoon Session First Day: 14 जुलाई से छत्तीसढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है. सत्र के पहले दिन की शुरुआत दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. सबसे पहले राजस्व निरीक्षक की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सदन में जोर-शोर से उठा. भाजपा विधायक राजेश मूणत के सवाल से शुरू हुई बहस, हंगामे तक पहुंच गई. उसके बाद खाद और बीज की किल्लत को लेकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाया, लेकिन स्थगन अस्वीकार होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन के गर्भगृह में जाकर नारेबाजी की.

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मौजूद हैं. इसके अलावा कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में मौजूद रहे. इस मीटिंग में सत्र संचालन को लेकर रणनीति बनाई गई.

राजस्व निरीक्षक भर्ती का मुद्दा

पहले दिन ही प्रश्नकाल के दौरान राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा सदन में गूंजा. इस मुद्दे पर विधायक राजेश मूणत ने सरकार से तीखे सवाल किए और अपने ही सरकार के मंत्री को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई, भाई-भाई, साली-जीजा एक साथ बैठे फिर दोषियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस पर मंत्री टंकराम वर्मा जवाब देते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में परीक्षा प्रक्रिया शुरू हुई. परिणाम आने के बाद शिकायतें मिलीं. पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई गई, जांच में गड़बड़ी पाई गई है.. कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सवाल दागते हुए कहा कि भर्ती परीक्षा भाजपा सरकार में हुई. इस मामले की CBI जांच की होनी चाहिए.

DAP का मुद्दा

उसके बाद शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने खाद संकट को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में खाद नहीं है. किसान परेशान हैं. ये मुद्दा बेहद गंभीर है. इस पर तत्काल चर्चा कराई जाए. इसका समर्थन करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद संकट से किसान हला कान विपक्ष के आरोपों पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अपने वक्तव्य में कहा कि DAP खाद की आपूर्ति वैश्विक कारणों से प्रभावित हुई है, लेकिन हमने पहले से वैकल्पिक व्यवस्था कर ली थी. नैनो यूरिया और NPK जैसे उर्वरकों का भंडारण लक्ष्य से ज्यादा हुआ है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि प्रदेश में खाद बीज की कमी नहीं है. कृषि मंत्री के वक्तव्य के बाद विधानसभा अध्यक्ष का स्थगन प्रस्ताव खारिज करने का ऐलान किया. इस पर विपक्ष ने जोरदार विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस विधायक वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव को किया नामंजूर, विपक्ष ने की जमकर नारेबाजी, मंगलवार सुबह 11 बजे तक कार्यवाही स्थगित

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: नारेबाजी के कारण सदन के कार्यवाही 5 मिनट के लिए की गई स्थगित

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: स्थगन प्रस्तावना नामंजूर होने के बाद विपक्ष के विधायकों ने गर्भ ग्रह में की सरकार के खिलाफ नारेबाजी. विपक्ष के विधायक लगा रहे ‘डबल इंजन फेल है’ के नारे.

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा- 23 सदस्यों के तरह स्थगन डीएपी खाद को लेकर आया है.

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- राज्य शासन में वैकल्पिक खाद की उपलब्धता और उसके प्रति किसानों को जागरूक करने की प्रक्रिया बहुत पहले से ही शुरू कर दी गई थी. सहकारी क्षेत्र में उर्वरकों का भंडारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया था. कालाबाजारी रोकने सभी क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल 5 लाख हेक्टर अधिक बोनी हो चुकी है.

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने लाया ध्यान आकर्षण में DAP का मुद्दा. डीएपी खाद की कमी को लेकर लगाया गया ध्यान आकर्षण. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा- व्यापारियों के पास था खाद उपलब्ध है और सरकारी समिति में खाद उपलब्ध नहीं है. आज वैकल्पिक व्यवस्था करने के बावजूद भी किसान आपके प्रति भरोसा नहीं रख पा रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- सरकार के निष्कर्ता के कारण से पूरे प्रदेश में खाद की और बीच की कमी बिजली कटौती से आम किसान त्रस्त है. प्रदेश के किसी समिति में खाद नहीं है.

विधायक उमेश पटेल ने कहा- DAP खेती की शुरुआत के लिए विहत आवश्यक है. उत्पादन को काम करने के लिए सरकार जानबूझकर DAP को रोक रही है.

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: विपक्ष के विधायकों ने मंत्री के जवाब से असन्तुष्ट होकर किया सदन से किया वॉकआउट

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: अजय चंद्राकर ने पूछा- ईओडब्ल्यू जांच का निर्णय किसने लिया ? विभाग ने एफआईआर क्यों नहीं कराई ? गृह विभाग ने राजस्व विभाग के लिए एफआईआर के लिए सक्षम बताया था.

भूपेश बघेल ने पूछा- परीक्षा कब हुई ?

मंत्री ने कहा- परीक्षा की प्रकिया सितंबर 2023 में शुरू हुई थी. जनवरी 2024 में परीक्षा हुई थी.

मंत्री के जवाब के बाद विपक्षी विधायकों ने किया हंगामा. भूपेश बघेल ने कहा इस पूरे प्रकरण में भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश की गई है. ईओडब्ल्यू से जाँच का निर्णय मुख्यमंत्री के पास है. फिर राजस्व मंत्री ने निर्णय कैसे लिया ? क्या इस पूरे मामले की जाँच सीबीआई से कराई जाएगी ?

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: राजेश मूणत ने कहा- विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने और सरकार के गठन के बाद ही कुछ दिन में नियुक्ति हो गई. सचिव स्तर की कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मंत्री ने विभागीय कार्रवाई क्यों नहीं की ?

मंत्री ने कहा- कमेटी की जाँच साक्ष्य नहीं होने की बात होने का उल्लेख किया गया है. लेकिन विभाग का मानना है कि भर्ती में गड़बड़ी हुई है. विभाग की मंशा किसी को बचाना कतई नहीं है.

मूणत ने कहा- कमेटी ने स्पष्ट किया है कि विभागीय अधिकारियों ने गड़बड़ी की है. तो कार्रवाई होनी चाहिए.

मंत्री ने कहा- इस परीक्षा में जो भी गड़बड़ी हुई है उस पर ठोस कार्रवाई होगी. ईओडब्ल्यू ने हमारे विभाग से जानकारी ले ली है. आने वाले सत्र से पहले सख्त कार्रवाई की हो जाएगी.

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: MLA राजेश मूणत ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से राजस्व निरीक्षक भर्ती को लेकर सवाल किया. उन्होंने पूछा- राजस्व निरीक्षक के कुल विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए उसके नियम प्रक्रिया क्या थी बता दें.

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया जवाब- फरवरी 2024 में परीक्षा का रिजल्ट आया. राजस्व निरीक्षक परीक्षा में अनियमिताएं आई है. इसको लेकर जांच की गई. राजस्व विभाग ने गृह विभाग को पत्र लिखा है. अब EOW जांच कर रही 41 बिंदु में जानकारी मांगे हैं. हमारी मंशा किसी को बचाना नहीं है.. EOW इसमें जांच कर रही है.

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: विधानसभा में निधन उल्लेख के बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनिट के लिए की गई स्थगित

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत सभी विधायकों ने प्रदेश के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी.

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग में सत्र संचालन को लेकर रणनीति बनाई गई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अध्यक्षता में यह बैठक हुई.

रुचि तिवारी

CG Assembly Monsoon Session LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मौजूद हैं. इसके अलावा कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में मौजूद हैं.

Exit mobile version