Vistaar NEWS

CG Assembly Monsoon Session: विधानसभा में उठा साइबर क्राइम का मुद्दा, BJP के ही तीन विधायकों ने दागे कई सवाल

CG Assembly Budget Session

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है, जहां प्रश्नकाल में साइबर क्राइम मुद्दा उठा. गृहमंत्री विजय शर्मा से बीजेपी के ही 3 विधायकों ने साइबर क्राइम को लेकर सवाल पूछे हैं.

विधानसभा में उठा साइबर क्राइम का मुद्दा

प्रश्नकाल में भाजपा विधायक सुनील सोनी ने साइबर क्राइम का मुद्दा उठाया. सुनील सोनी ने कहा कि- प्रदेश में साइबर ठगों के चंगुल में लगातार लोग फंस रहे है. साइबर विशेषज्ञ नियुक्त नहीं किया गया है, आईपीएस की नियुक्ति इसके लिए नहीं है. साइबर थाना है, लेकिन कहां है कई लोग जान नहीं पाते. अपराध दर्ज होने के आंकड़े 16 हजार से ज्यादा है ऐसा एनसीआरबी भी बता रहा है, एआई भी बता रहा.

विजय शर्मा ने दिया जवाब

साइबर थाना ही नहीं बल्कि रायपुर में कम्पोजिट साइबर भवन है, हम सदस्य को वहां ले जाएंगे. विशेषज्ञ की नियुक्ति भी जल्द होगी, लेकिन छे महीने की ट्रेनिंग लेकर साइबर के एक्सपर्ट आ चुके हैं, वो विशेषज्ञ से कम नहीं है. साइबर अपराध के 1301 आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ है. एआई पर ज्यादा विश्वास नहीं करे, हम सही आंकड़े दे रहे हैं. साइबर थाने की बात नहीं बल्कि साइबर सेल की बात हर जिले में हुई थी. एनसीआरबी का डाटा 2022 के बाद आया ही नहीं, फिर नई जानकारी कैसी आएगी?

ये भी पढ़ें- CG News: बिजली के बढ़े दाम को लेकर आज से तीन दिनों तक कांग्रेस का प्रदर्शन, जेई दफ्तर करेगी घेराव

आरोपियों पर कार्रवाई और भर्ती पर बीजेपी विधायकों ने घेरा

Exit mobile version