Vistaar NEWS

CG Assembly Monsoon Session: DAP खाद और भारतमाला के मुद्दे पर हंगामा, विपक्षी विधायक एक दिन के लिए निलंबित, एक विधेयक भी हुआ पारित

CG Assembly Budget Session

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रश्नकाल में खाद की कमी का मुद्दा उठाया. इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित भी करना पड़ा. इसके बावजूद विपक्षीय विधायकों ने गर्भगृह में बैठकर आधे घंटे तक प्रदर्शन किया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी नाराजगी जताई है. वहीं विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11:00 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11:00 तक के लिए स्थगित

छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन व्यक्ति को पट्टाधृति अधिकार (संशोधन) विधेयक पारित हुआ. इस लेकर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रस्ताव किया था. ध्वनि मत से विधेयक पारित हुआ. वहीं विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11:00 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: ध्यानाकर्षण में गूंजा भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला का मामला

ध्यानाकर्षण में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला का मामला गूंजा. इसपर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि-भारतमाला प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण योजना है. भू अर्जन की प्रक्रिया में गड़बड़ियां हुई है. लगातार कार्रवाई और जांच जारी है..

शासकीय अधिकारी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हुई है. किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. घोटाले में शामिल सभी छोटे बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. सभी लपेटे में आएंगे और कार्रवाई होगी. हमारी ईओडब्ल्यू की टीम सक्षम है. सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: हमारी पूरी लड़ाई किसानों के लिए लड़ रहे है – चरण दास महंत

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि हमारी पूरी लड़ाई किसानों के लिए लड़ रहे है. ये सरकार निजी क्षेत्रों में ज्यादा खाद दे रही है. निजी क्षेत्रों में माध्यम से भ्रष्टाचार कर रही है. क्या यह किसानों के उत्पादन को कम करने की साजिश है. हम 100 बार निलंबित हो जाए, 100 बार निष्कासित हो जाए.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: विपक्ष के हंगामे पर बोले केदार कश्यप

संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने खाद की कमी को लेकर विपक्ष के हंगामे पर कहा कि सरकार विपक्ष के सभी प्रश्नों के उत्तर दे रहें थे. प्रश्नकाल में जिस तरह से विपक्ष का रवैया रहा, विपक्ष के सदस्य गर्भगृह में आ गए. अध्यक्ष के निर्देशों को नहीं माना, सदन से बाहर नहीं गए. विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बावजूद विपक्ष के सदस्य एक – दूसरे को नीचा दिखाने के लिए प्रयासरत रहे. नेता प्रतिपक्ष शालीन है, लेकिन उनके कुछ सदस्य मनमानी कर रहे. विपक्ष को कौन टेकओवर करने का प्रयास कर रहा है. यह प्रश्नकाल के दौरान देखने को मिला. विपक्ष के सदस्य दिनभर के निलंबित हुए. इस निर्णय के लिए विधासभा अध्यक्ष का स्वागत .नए विधानसभा सदस्यों के लिए यह नज़ीर बनेगा.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: सदन में भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर हो रही चर्चा

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: हाउसिंग बोर्ड में ओटीएस पॉलिसी पर मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी

मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि 80 हजार भवन, आवासों का निर्माण छग हाउसिंग बोर्ड ने किया है. 80 हजार में 78 हजार भवन बिक चुके हैं. अन्य की बिक्री के लिए ओटीएस पॉलिसी लाए हैं. नियम बनाकर बेस रेट दिया गया, पॉलिसी का अच्छा प्रतिसाद मिला. 2021 में लाया ओटीएस में 3 सालों में 506 मकानों का आवंटन हुआ था. ओटीएस पॉलिसी को फिर से मार्च 2025 में लॉन्च किया. मार्च माह में 1000 मकान आवंटित किए गए हैं.147 करोड़ के मकान आवंटित हुए हैं. हाउसिंग बोर्ड ने भविष्य के लिए उन्हीं प्रोजेक्ट्स को करेगा. जिसमें 60% की प्री बुकिंग हो, उन प्रोजेक्ट में टेंडर किया जाएगा. राज्य संपत्ति का अनावश्यक नुकसान न होने के लिए यह निर्णय किया है.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: भूपेश बघेल बोले- कृषि मंत्री ने गोल- गोल उत्तर देने का काम किया

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रश्नकाल में खाद की कमी का मुद्दा उठाया. इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि- छत्तीसगढ़ में डीएपी खाद की कमी है. जून में एक लाख 8 हजार मीट्रिक टन खाद आया. विपक्ष ने पूछा कि निजी क्षेत्र में कितना गया, शासकीय क्षेत्र में कितना गया. इस पर कृषि मंत्री ने गोल- गोल उत्तर देने का काम किया. आंकड़े बता रहे हैं कि निजी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा डीएपी दिया गया. विपक्ष मांग करता है कि किसानों को केंद्र सरकार खाद डीएपी उपलब्ध करे. यूक्रेन युद्ध को तीन साल हो गए लेकिन कांग्रेस सरकार में कभी कमी नहीं आई.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जाताई. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि – मेरे आग्रह के बाद भी प्रतिपक्ष के विधायकों ने नियमों की धज्जियां उड़ाई. दो तीन बार करने के बाद भी माना करने के बाबजूद, विपक्ष विधायकों में 20 साल की परंपरा को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं. मेरे आग्रह के बाद भी समझने के लिए तैयार नहीं है.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: गर्भगृह में बैठकर विपक्षी विधायक कर रहे प्रदर्शन

विपक्ष के सभी विधायक निलंबित हो गए हैं, वे गर्भगृह में बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अध्यक्ष के द्वारा बाहर जाने के निर्देश का कांग्रेस विधायकों ने पालन नहीं किया.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: हंगामे के बीच विपक्ष के सभी विधायक हुए निलंबित

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि गर्भगृह में नारेबाजी करने के कारण विधायक स्वत निलंबित हुए. रमन सिंह के बाहर जाने के आग्रह के बाद, फिर विपक्षी विधायक कर रहे प्रदर्शन. कालाबाजारी बंद करो के लगा रहे नारेबाजी.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: विपक्ष ने सदन में किया जोरदार हंगामा

सदन के गर्भगृह में विपक्षी विधायक कर रहे नारेबाजी

रामविचार नेताम के प्रधानमंत्री का जिक्र करते ही विपक्ष ने फिर विरोध शुरू कर दिया.

उमेश पटेल ने कहा, निजी क्षेत्र में ज्यादा दे रहे और कह रहे प्रधानमंत्री.

रमन सिंह ने कहा, 16 17 मिनट हो गए है..

भूपेश बघेल और विपक्ष के विधायकों ने कहा, शेम है शेम है.

सदन के गर्भगृह में विपक्षी विधायक कर रहे नारेबाजी..

किसान विरोधी यह सरकार के लगाए नारे.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: सदन की कार्यवाही फिर शुरू

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई जिसमें DAP खाद पर चर्चा की जा रही है.

रामविचार नेताम ने कहा – इधर मत देखिए उधर देखिए.

भूपेश बघेल ने कहा – उधर ही देख लेता हूं.

चरण दास महंत ने कहा – डर लगता है क्या?

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: उमेश पटेल ने उठाया DAP खाद का मुद्दा

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने DAP खाद आपूर्ति को लेकर प्रश्न उठाया…

इस पर रामविचार नेताम ने कहा कि भारत सरकार से हम सतत सम्पर्क में हैं. विभागीय अधिकारी सम्पर्क में हैं, DAP आपूर्ति को लेकर हम पूर्ति करने लगे हुए हैँ. उसके स्थान पर नैनो यूरिया का प्रमोट कर रहे हैँ. हम सभी जगहों में रेक पॉइंट पर जल्द ही एक दो दिन में पहुंच जायेगा.

उमेश पटेल ने पूछा-जो dap प्राप्त होने वाला हैँ उसकी मात्रा कितनी हैँ??

नेताम ने कहा -18885 मे ट्रिक टन पहुँचने वाला हैँ.. कुल 14 रेक प्राप्त होगा..

उमेश पटेल – DAP कितना रहेगा???

नेता बोले – दो दिन में खरसिया पहुंच जाएगा

नेताम – एक दो दिन में 718 मेट्रिक टन खरसिया में पहुंच जायेगा…

उमेश पटेल – 2025 में 3 लाख 10 लक्ष्य था 1 लाख 08 हजार प्राप्त हुआ… 50 परसेंट उपलब्ध नहीं हो पाया, कितना किसान को दिए कितना कारोबारी को दिए..?

नेताम – 2025 में 3 लाख 10 लक्ष्य था 1 लाख 8 हजार प्राप्त हुआ…DAP की कमी प्रदेश में हैँ… देश भर में ये स्थितिया बनी हैँ… उसी को देखते हुए नैनो यूरिया का बढ़ावा दिया जा रहा हैँ..40 प्रतिशत निजी क्षेत्रों को दिए, बैठक में यह निर्णय लिया गया हैँ. की निजी क्षेत्रों को सप्लाई ना कर सिधे सोसायटी को भेजा जाए.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: मंडल संयोजक भर्ती परीक्षा को लेकर मंत्री ने दिया जवाब

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है, वहीं प्रश्नकाल के साथ शुरुआत हुई. आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग में मंडल संयोजक भर्ती परीक्षा स्थिति पर सवाल विभागीय मंत्री ने जवाब दिया कि मंडल संयोजक में कुल 85 पद स्वीकृत है.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है, जिसकी कार्यवाही शुरू हो गई है.

Exit mobile version