Vistaar NEWS

CG Assembly Monsoon Session 2025: चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर भड़की कांग्रेस, सदन की कार्यवाही का किया बहिष्कार

CG Assembly Monsoon Session

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं ED की रेड के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी विधानसभा पहुंचे हैं. आज प्रश्नकाल के दौरान मंत्री दयालदास बघेल, लक्ष्मी राजवाड़े जवाब देंगे. इसके अलावा मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम पत्रों को पटल पर रखेंगे.

आज सदन में लगाए 109 ध्यानाकर्षण जाएंगे. विधायक राजेश मूणत बोरे बासी अनियमितता का मामला उठाएंगे. विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह रासायनिक उर्वरकों का मुद्दा उठाएंगे. तेंदूपत्ता संग्रहण के साथ अन्य मुद्दे ध्यानाकर्षण में लगाए गए. सदन में आज दो अशासकीय संकल्प लाए जाएंगे.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने स्थगन को किया अस्वीकार

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: विधायक चतुरी नंद सामाजिक संस्थाओं के अनुदान पर पूछे सवाल

विधायक चतुरी नंद ने पूछा कि- समाज कल्याण विभाग से जिला महासमुंद में किन-किन सामाजिक संस्थाओं ने अनुदान के लिए आवेदन किया है.

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा – दो संस्था ने आवेदन किया है.

विधायक चतुरी नंद – जांच की मांग.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि- जानकारी उपलब्ध करवा देंगे.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: प्रश्नकाल में उठा बिलासपुर जिले धान में अफरा-तफरी का मुद्दा

कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि – अटल श्रीवास्तव ने कहा बिलासपुर जिले के मल्हार और रिसदा सोसाइटी में गड़बड़ी हुई है. 10 हजार 800 क्विंटल धान की कमी पाई गई. 4 करोड़ से अधिक की खरीदी का मामला है. इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है ?

धान की खरीदी हुई थी या नहीं? इस मामले में कौन-कौन दोषी हैं?

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा- दोनों ही केंद्रों में धान की कमी पाई गई है. मामले में समिति प्रबंधक सहित अन्य लोगों पर एफआईआर की गई है. मामले की जाँच जारी है.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: सदन में गूंजा धान खरीदी का मुद्दा

सदन में धान खरीदी का मुद्दा गूंजा. जहां उपार्जित धान एवं संग्रहण केंद्रों में श्रेष्ठ स्थान की मात्रा को लेकर भूपेश बघेल समेत कांग्रेस विधायकों ने सवाल किए. संगीता सिन्हा ने कहा, संजारी बालोद विधानसभा के अतर्गत कितनी मात्रा में धान खरीदी की गई. इस पर खाद्य मंत्री ने कहा कि- 2 लाख 22 हजार 500 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है.

संगीता सिन्हा ने कहा कि- किसानों का खाद सड़ रहा है. किसान की गाढ़ी कमाई का मामला है.

दयालदास बघेल ने कहा कि- लगातार उठाव हो रहा है.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: सदन में खाद्य विभाग से जुड़े पूछे गए सवाल

सदन में खाद्य विभाग से जुड़े सवाल पूछे गए. वहीं मंत्री दयाल दास बघेल ने इसपर जवाब दिया. विधायक विनायक गोयल ने चित्रकोट विधानसभा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान और गोदाम की मांगी जानकारी. दयाल दास बघेल ने कहा कुल 159 दुकाने संचालित है, 134 स्वयं के दुकान और सह गोदाम है, 20 स्वयं के दुकान गोदाम नहीं है, 5 निर्माणधीन है.

Vistaar News Desk

CG Assembly Monsoon Session 2025 Live: मानसून सत्र का आखिरी दिन, सदन की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

Exit mobile version