CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र आगाज हो चुका है. आज सदन में सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान भी जमकर हंगामा हुआ. आज की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ हुई. सत्र के दौरान जल जीवन मिशन और अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ.
CG Assembly Monsoon Session LIVE: ऑपरेशन सिंदूर छत्तीसगढ़ विधानसभा में अभिनंदन प्रस्ताव. संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने लाया अभिनंदन प्रस्ताव. प्रस्ताव में प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, जवानों का अभिनंदन किया जाएगा. चर्चा के लिए 1 घंटे का वक्त किया गया निर्धारित.
CG Assembly Monsoon Session LIVE: राजेश मूणत ने की शिकायत- संजय नगर टिकरापारा में अवैध घुसपैठ है. खास कर BSUP के मकान में अवैध नागरिक है अभियान चला कर घुसपैठियों को पकड़े.
गृह मंत्री ने राजेश मूणत की शिकायत पर तुरंत जांच का आश्वासन दिया. टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने की भी जनता से अपील की. टिकरापारा संजय नगर में घुसपैठियों की होगी जांच.
CG Assembly Monsoon Session LIVE: अजय चंद्राकर ने पूछा- टीएस सिंहदेव ने पत्र लिखा था, महामाया पहाड़ी पर कब्जा हो गया है. पश्चिम बंगाल तो बांग्लादेश बन ही गया है. समुचित करवाई हो रही तो ये आ कैसे गए. 4 राज्य पार कर रोहिंग्या, बांग्लादेशी आ कैसे गए?
मंत्री का जवाब- पहली बार एसटीएफ का गठन किया गया. एम आधार ऐप से संदिग्ध का वेरिफिकेशन किया जा रहा. 19 प्रकरण दर्ज किया गया है, संदिग्ध के लिए होल्डिंग सेंटर बना रहे है. रायपुर में 100 सीटर होल्डिंग सेंटर बन रहा है. डिपोर्टेशन के लिए बीएसएफ बटालियन तक पहुंचना होता है.
CG Assembly Monsoon Session LIVE: ध्यानाकर्षण में अजय चंद्राकर ने बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों का मुद्दा उठाया
अजय चंद्राकर ने कहा- राज्य के कई जिलों में घुसपैठिए रह रहे हैं, लगातार इनकी जनसंख्या बढ़ रही है, अवैध दस्तावेज बनकाकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, सरकारी तंत्र भी घुसपैठियों का मदद कर रहा, और अवैध घुसपैठियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- सरकारी तंत्र अवैध प्रवासियों की जांच के लिए पुलिस जुटी है.राज्य में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, इनके गतिविधियों के संबंध में जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. एस सी एफ का गठन पहली बार हो रहा है. 19 अपराध दर्ज किए गए हैं.
अजय चंद्राकर ने पूछा- जिन लोगों की गिरफ्तारी कि किस नियम के तहत कार्रवाई की.
डिप्टी सीएम ने कहा- फोरेनर्स एक्ट के तहत गिरफ्तारी हुई है. आगे इन्हे होल्डिंग सेंटर बनाकर इसमें रखा जाएगा.
चंद्रकार ने पूछा- कितने डिपोर्ट सेंटर बना रहे और कहा भेजा जाएगा?
डिप्टी सीएम ने कहा- डिपोर्ट के लिए बी एस एफ बटालियन तक पहुंचाना होता है, पहले 1000 सीटर डिपोर्ट सेंटर बना रहे हैं.
विधायक धरम जीत सिंह ने पूछा- जो पकड़ाए हैं उन्हें संरक्षण देने वालों पर भी कर कार्रवाई हुई है क्या? रोहिंग्या की जानकारी भी बताइए, इन्हे संरक्षण देने दस्तावेज बनाने वाले अधिकारी पर क्या कार्रवाई होगी?
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- जितने पकड़े गए हैं वो सारे बांग्लादेशी हैं डिपोर्ट की प्रक्रिया होगी
रायपुर में कांग्रेस के पार्षद ने ही बांग्लादेशी के लिए अवैध दस्तावेज बनाए
CG Assembly Monsoon Session LIVE: ध्यानाकर्षण में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने उठाया एंबुलेंस की कमी का मुद्दा. विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा- सरगुजा संभाग और अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होती.
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- पिछली सरकार में सरगुजा क्षेत्र में 1200 एंबुलेंस चलती थी. हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 1500 किया.
विधायक अग्रवाल ने कहा- एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग की क्या व्यवस्था है?
मंत्री ने कहा- विभाग एंबुलेंस की मॉनिटरिंग करता है.
मंत्री श्याम बिहारी ने सदन में की बड़ी घोषणा- जल्द ही इसे पब्लिक डोमेन में भी लाएंगे ताकि पब्लिक को भी पता चल सके एंबुलेंस कहा है.
CG Assembly Monsoon Session LIVE: सदन में गूंजा रेडी-टू-इट का मुद्दा
ध्यानाकर्षण में नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने उठाया मुद्दा
महंत ने लगाया गलत तरीके से समूहों के चयन का आरोप
योजना में लगाया भारी भ्रष्टाचार का आरोप
स्व-सहायता समूहों के चयन में पक्षपात करने का लगाया आरोप
गड़बड़ी करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
सवाल-जवाब के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हुई तकरार
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के बीच नियम-प्रकिया के सवाल पर हुई तीखी बहस
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जवाब से असन्तुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट
CG Assembly Monsoon Session LIVE: सदन में जमकर हंगामा
MLA देवेन्द्र यादव और अजय चंद्राकर में तीखी बहस हुई. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लगाई फटकार. अध्यक्ष ने अनुशासन में रहकर बात रखने की दी नसीहत.
CG Assembly Monsoon Session LIVE: विधायक अनुज शर्मा ने पूछा मेसर्स जायसवाल निको इंड्रस्टी लिमिटेड ने ब्लास्ट फर्नेस एवम् पावर प्लांट में दिनांक 28/11/2024 को श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 के अन्तर्गत निरीक्षण किया गया था क्या? यदि हैं तो क्या विसंगतियां पाई गई. जांच अधिकारी द्वारा किस प्रकार का प्रतिबंधात्मक आदेश प्रबन्धन को जारी किया गया?
मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा- जांच करवाई गई थी और कुछ विसंगतियां पाई गई थीं, लेकिन कोई भी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने का प्रावधान नहीं है. कमियों को दूर करने कारखाना प्रबन्धन द्वारा जो जानकारी दी गई उस परीक्षण में संतोषजनक पाया गया.
CG Assembly Monsoon Session LIVE: विधायक बालेश्वर साहू का सवाल- जिला शक्ति के उद्योगों से संबंधित शिकायतों के बारे में मांगी की जानकारी. लखन लाल देवांगन में कहा की पांच शिकायतें प्राप्त हुई थी. करवाई की गई है.
CG Assembly Monsoon Session LIVE: विधानसभा में सीएसआर मद की जानकारी मामले में नोंकझोंक
विपक्ष ने कहा- सीएसआर मद में पूरे प्रदेश में घालमेल चल रहा है. भाजपा विधायक किरण देव ने कहा- मेरे यहां अब तक कोई काम स्वीकार नहीं हुए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा – उद्योगों को कितना प्रतिशत CSR मद से खर्च होती है. मंत्री ने कहा- 2 प्रतिशत राशि खर्च की जा सकती है. नेता प्रतिपक्ष ने राशि के खर्च मामले में जांच कराने की मांग उठाई.
CG Assembly Monsoon Session LIVE: नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी किया सवाल- किसी भी औद्योगिक संस्थान के लाभ और लाभांश का कितना प्रतिशत सर मध्य के लिए देना अनिवार्य है. लखन लाल देवांगन ने कहा- लाभ की 2 % की राशि दी जाती है.
चरण दास महंत ने कहा कि भूपेश बघेल के समय कितना प्रतिशत राशि दी जाती थी और आपकी सरकार में कितने प्रतिशत राशि दी जा रही है?
CG Assembly Monsoon Session LIVE: विधानसभा में उठा सीएसआर मद का मामला
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने विधानसभा में विधायक किरण देव के प्रश्न के उत्तर देते हुए जानकारी दी- बस्तर संभाग में संचालित उद्योगों से वर्ष 2022 से 20 जून 2025 तक कुल ₹104.71 करोड़ की राशि सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) मद में प्राप्त हुई है. मंत्री ने बताया कि कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 135 के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार, जिन कंपनियों की नेटवर्थ ₹500 करोड़ या अधिक, सालाना टर्नओवर ₹1000 करोड़ या अधिक अथवा शुद्ध लाभ ₹5 करोड़ या अधिक है, वे अपने पिछले तीन वर्षों के औसत शुद्ध लाभ का कम से कम 2% सीएसआर मद में व्यय करने के लिए बाध्य हैं. बस्तर संभाग के जिलों—सुकमा, कांकेर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर और बस्तर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में कुल ₹104.71 करोड़ की राशि सीएसआर के रूप में एकत्र हुई. जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में इस मद से ₹10.46 करोड़ खर्च कर 89 कार्य स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 65 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 24 कार्य अभी अपूर्ण हैं. बजट की कमी के कारण कुछ कार्य स्वीकृत नहीं हो सके हैं.
सीएसआर मद में प्राप्त राशि का व्यय किन-किन कार्यों में किया जाएगा, यह कंपनी अधिनियम के मापदंडों के तहत निर्धारित प्रक्रिया और संबंधित अनुशंसा के अनुसार किया जाता है.
किरण सिंह ने पूछा- देव – किन किन कार्य में में कितना खर्च किया है? 2 साल से कोई पैसा नहीं दिया गया. 2 वर्ष से मेरा द्वारा दिया गया कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है.
राशि घटा दी गई है क्या?
लखनलाल देवांगन ने कहा,-17 काम बजट के कमी के कारण रुका हुआ है.. 1 काम स्वीकृत हुआ है बैडमिंटन कोर्ट में..
CG Assembly Monsoon Session LIVE: विधानसभा में उठा सीएसआर मद का मामला
